नई दिल्ली। क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जोकि पहले भारत के बल्लेबाज रह चुके हैं, ने आरसीबी बल्लेबाज के स्ट्राइक रेट को लेकर विवाद में फंसने के कुछ ही दिनों बाद विराट कोहली पर एक ताजा टिप्पणी की है, जिसके तहत गावस्कर ने कहा कि जब विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था तो उनका करियर ‘स्टॉप-स्टार्ट’ था, लेकिन एमएस धोनी के मनोबल बढ़ाने के बाद से उन्हें सफल होने में मदद मिली और वह आज बड़े क्रिकेटर के नाम से जाने जाते हैं। Virat Kohli
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘‘जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना करियर शुरू किया था तो वह एक स्टॉप-स्टार्ट करियर था। तथ्य यह है कि एमएस धोनी ने उन्हें थोड़ी अतिरिक्त गति दी, यही कारण है कि वह आज कोहली हैं।’’ Virat Kohli
उल्लेखनीय है कि गावस्कर ने यह टिप्पणी तब की है जब अन्य टिप्पणीकार उसकी स्ट्राइक रेट को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। गावस्कर ने भी आईपीएल के इस सीजन के दौरान कम स्ट्राइक रेट के लिए विराट कोहली की आलोचना की थी। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने इसके जवाब में कहा था कि मैदान में खेलना एक बात है और बैठकर ‘बॉक्स से खेल’ के बारे में बात करना दूसरी बात है। Virat Kohli
गावस्कर ने कोहली पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कमेंटेटरों ने भी क्रिकेट खेला था और उन्होंने जो देखा उसके बारे में बात कर रहे थे। गावस्कर ने यह भी कहा कि अपनी टीम के लिए पारी की शुरूआत करने और 14वें या 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करने के बावजूद कोहली का स्ट्राइक रेट 118 का था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपका स्ट्राइक रेट 118 है, तो आप आते हैं और पहली गेंद का सामना करते हैं और फिर आप 14वें या 15वें ओवर में आउट हो जाते हैं और आपका स्ट्राइक रेट 118 है – अगर आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा है अलग सा।’’
गावस्कर ने कहा,‘‘हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, बहुत अधिक क्रिकेट नहीं, लेकिन हम जो देखते हैं उसके बारे में बात करते हैं। जरूरी नहीं कि हमारी कोई पसंद-नापसंद हो। भले ही हमारी पसंद या नापसंद हो, हम वास्तव में जो हो रहा है उसके बारे में बोलते हैं। इसलिए, अगर स्टार स्पोर्ट्स ने इसे एक बार फिर दिखाया तो मुझे बहुत निराशा होगी क्योंकि यह हम सभी कमेंटेटरों पर सवाल उठा रहा होगा।’’ Virat Kohli
Income Tax Raid: आगरा में मिला नोटों का जखीरा! गिनते गिनते थक गए अधिकारी!