गाजियाबाद(सच कहूं/रविंद्र सिंह)। मुरादनगर गंग नहर का पानी 45 दिन तक रोकने के फरमान से किसान उग्र हो गए और भनेड़ा गांव में भाकियू ने पंचायत का आयोजन कर पानी रोकने का विरोध करते हुए,बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। भाकियू का कहना है कि अगर पानी रोका गया तो जिले में किसान सड़कों पर उतरेगा और बड़ा आंदोलन करेंगे। उत्तराखंड सरकार की ओर से 30 मई से जुलाई माह तक गंगनहर का पानी बंद किये जाने की घोषणा को लेकर गांव भनेड़ा में लीलू त्यागी के आवास पर दर्जनो गांवों के किसानों की पंचायत हुई। पंचायत का संचालन भाकियू के एनसीआर उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी ने किया और पंचायत की अध्यक्षता राजाराम त्यागी ने की। Ghaziabad News
किसानों ने भनैड़ा में की पंचायत, आरपार की लड़ाई का किया ऐलान
पंचायत में भाकियू के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गंगनहर का पानी बंद किया गया तो किसान बडे स्तर पर आंदोलन करने और सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
गांव भनेडा में आयोजित भाकियू की पंचायत में कस्बा निवाड़ी,गांव सुहाना, नगला अक्खु, बांदीपुर, पुठरी, ग्यासपुर कुमैहडा, पैगा, सिखेडा, रेवाड़ी रेवडा, ढिढार, रावली आदि गांवों के किसान मौजूद रहे। पंचायत में शासन प्रशासन की ओर से 45 दिन गंग नहर व राजबाहे बंद रखने की घोषणा पर किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पानी बंद होने पर सैकड़ो किसानो की फसल बर्बाद हो जाएगी । फसल बर्बाद हुई तो किसान बबार्दी के कगार पर आ जायेंगे। बता दें कि टिहरी में एक हजार किलो वाट के बांध पर कार्य होगा ।यह कार्य 30 मई से जुलाई माह तक करीब 45 दिन तक चलेगा ।
इस दौरान गंग नहर व राजबाहे के पानी बंद रहने के आदेश को लेकर किसानों ने पंचायत में रोष जाहिर किया है। भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इस पर बड़ा आंदोलन होगा और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) सड़कों पर आएगी । और बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी ।
उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन कोई ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे कि 45 दिन तक लगातार रजवाहे व गंग नहर का पानी बंद न हो, वरना किसानों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। पंचायत में भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन का विस्तार भी किया। और भनेड़ा निवासी लीलू त्यागी को ब्लॉक उपाध्यक्ष और नरेंद्र त्यागी को निवाड़ी नगर अध्यक्ष नियुक्त गया । Ghaziabad News
भाकियू की पंचायत में यह रहे मौजूद | Ghaziabad News
युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, मुरादनगर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कसाना, जिला प्रवक्ता संजीव चौधरी,सतेंद्र सिंह तेवतिया,मोजी राम,महेंद्र सिंह,सतेंद्र त्यागी, पप्पू त्यागी , बृजभूषण ग्यासपुर, रब्बान पहलवान, सुबोध कुमार, अमित गिरी , अमरिश कुमार , कविंद्र त्यागी आदि आसपास के गांवों के सैकड़ों किसान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Income Tax Raid: आगरा में मिला नोटों का जखीरा! गिनते गिनते थक गए अधिकारी!