शिखर शिक्षा सदन के छात्र-छात्राओं ने किया थाने का शैक्षिक भ्रमण

Miranpur News
Miranpur News : शिखर शिक्षा सदन के छात्र-छात्राओं ने किया थाने का शैक्षिक भ्रमण

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण कराया गया। थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र ने सर्वप्रथम बच्चों को जन सुनवाई डेस्क तथा जीडी कार्यालय के बारे में जानकारी दी। किस तरह पीड़ितों की एफआईआर व एनसीआर दर्ज की जाती हैं। इसके पश्चात अनुराग चौधरी ने बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में बताया और यह भी बताया कि यदि कोई कंप्लेंट साइबर क्राइम से संबंधित थाने में आती है तो उसका निस्तारण किस प्रकार किया जाता है। Miranpur News

इसके अलावा, उन्होंने सभी बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया तथा उन्हें बताया कि साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है और यदि आपके साथ किसी भी तरह का कोई भी साइबर क्राइम हो जाता है तो आपको सर्वप्रथम उसकी सूचना 1930 पर कॉल करके देनी होती है। कांस्टेबल कविता चौहान ने सभी छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क के बारे जानकारी देकर बताया कि महिलाओं से संबंधित जितनी भी शिकायतें होती हैं महिला हेल्प डेस्क पर दर्ज की जाती हैं तथा उसके बाद उन शिकायतों को जीडी कार्यालय में भेज दिया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि यदि आप अपने आसपास की महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का शोषण या उनका उत्पीड़न होते हुए देखते हैं, तो तुरंत 1090 पर पुलिस को सूचित कर सकते हैं। Miranpur News

पुलिस द्वारा उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। थाने के हैड कांस्टेबल राहुल शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को थाने में मालखाना दिखाया जिसमें केस से संबंधित एविडेंस संभाल कर रखे जाते हैं एवं लोगों से जप्त किए गए हथियार भी जमा किए जाते हैं। थाने का शस्त्रागार भी बच्चों को दिखाया गया जहां पर बच्चों ने ए के-47, एसएलआर एवं रिवाल्वर आदि देखे। सभी बच्चों ने वहां पर हवालात भी देखी जिसमें अपराधियों को रखा जाता है। भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी दिनेश चंद्र एवं हेड कांस्टेबल कविता चौहान से अनेक प्रश्न पूछे। जिनमें मुख्यतः एफआईआर तथा एनसीआर में क्या अंतर होता है, साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है।

यदि कोई महिला किसी समस्या में है तो उसे सर्वप्रथम सहायता मांगने के लिए क्या करना चाहिए? प्रश्न पूछने वाले छात्र-छात्राओं में मिस्टी प्रजापति, श्रेया चौधरी, आदित्य चौधरी, तिथि शर्मा, तनुश्री शर्मा, अपेक्षा, क्रिस्टी चौधरी एवं तेजस्वी आदि शामिल थे। बच्चों को थाने से संबंधित सभी जानकारियां देने के पश्चात थाना प्रभारी ने बच्चों को आश्वासन दिलाया कि पुलिस आप सभी की सेवा में 24 घंटे तत्पर है। इसके पश्चात बच्चों को थाने में जलपान भी कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाने में बच्चों के साथ विद्यालय के डायरेक्टर राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत, दीप्ति व्यास, शालिनी धीमान, रक्षित चौधरी एवं मलिक खान आदि उपस्थित रहे। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– हॉट सिटी हुआ सेफ सिटी, 573 कैमरे अब रखेंगे चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर