शहर की सुरक्षा के लिए व्यापारी आगे आएं, सहयोग करें: विक्रमादित्य सिंह मलिक
- बाकी शेष कैमरे शहर में लगाने के लिए निगम की कार्यवाही जारी, नगरायुक्त ने शहर वासियों से भी की सहयोग की अपील
गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद को सेफ सिटी बनाने के लिए गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह लगातार प्रयासरत है। सेफ सिटी योजना के तहत शहर में 1500 सीसीटीवी लगाए जाने है। जिसमे से 573 सीसीटीवी कैमरों को शहरवासियों की सुरक्षा के लिए फिलहाल चालू कर दिया गए है।ये कैमरे अब हर छोटी बड़ी घटना पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। जिससे शहर स्मार्ट सिटी बनने साथ साथ क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– मासूम कंधो पर भारी बोझ, बढ़ा रहा मासूमो का दर्द
सेफ सिटी योजना को सफल बनाए जाने व सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौकबंद रखने के उद्देश्य से गाजियाबाद नगर निगम के जरिए सभी वर्ग के साथ निरंतर बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और सीडीओ की अध्यक्षता में भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम कराई जा रहे हैं। इसके अलावा जिला आपूर्ति विभाग, ट्रैफिक पुलिस और जीडीए के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी अभियान के रूप में कार्यवाही कर रहे हैं। और गाजियाबाद नगर निगम शहर वासियों से अपील की जा रही है कि शहर को सुरक्षित रखने की दृष्टि से अपना सड़क की तरफ, बहार का कैमरा इंटीग्रेटेड करने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले । और शहर हित में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। Ghaziabad News
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत राज्य स्मार्ट सिटी योजना में स्वीकृत सेफ सिटी परियोजना का तेजी से सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।
शहर को सेफ बनाने के लिए,जगह जगह लगेंगे 1500 कैमरे: नगरायुक्त
सेफ सिटी परियोजना को सफल बनाने के लिए और शहर वासियों को सुरक्षित रखने के क्रम में शहर में 1500 सीसी टीवी कैमरा इंटीग्रेटेड किए जाने हैं। जिस पर कार्यवाही तेजी से चल रही है, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा फिलहाल अपराधमुक्त योजना के तहत 573 सीसीटीवी कैमरे आई ट्रिपल सी से इंटीग्रेटेड किये जा चुके हैं। आरटीओ कार्यालय में कैमरा इंटीग्रेशन को लेकर अहम बैठक हुई।
जिसमें गाजियाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। गाजियाबाद आरटीओ द्वारा सभी डीलर्स के साथ मिलकर बाहर सड़क की तरफ के अपने सीसीटीवी कैमरे को गाजियाबाद नगर निगम आई ट्रिपल सी से इंटीग्रेटेड करने के लिए जागरूक भी किया गया है। सभी डीलर्स ने अपनी सहमति देते हुए शहर हित में अपना सहयोग देने के लिए सहमति जताई है। Ghaziabad News
क्या बोले, गाजियाबाद के नगर आयुक्त
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सेफ सिटी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यवाही तेजी से चल रही है। जिसमें लगातार शहर वासियों को भी अपील के साथ जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पेट्रोल पंप संगठन और गैस संगठन को भी सहयोगी बनाया गया है। जोकि अभी अपने-अपने ऐसे कमरे जो सड़क की तरफ है, उनको गाजियाबाद नगर निगम के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है।
शहर वासियों से भी अपील की गई है। और अन्य लोग भी शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अपने बाहर के कैमरे को इंटीग्रेटेड करने के लिए सहमति दे रहे हैं। उन्होंने सभी शहर वासियों और खासकर दुकानदारों, व्यापारियों से भी शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने बाहर के यानी सड़क की तरफ के कैमरे को इंटीग्रेटेड करने में लिए नगर निगम को सहयोग देने की अपील की हैl