कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: कहीं भी किसी संकट में कोई नजर आता है तो डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के हाथ मदद के लिए उठ खड़े होते हैं। ऐसा ही एक मामला कुरुक्षेत्र के वार्ड नंबर 23, जोगी बस्ती में भी देखने को मिला। जहां 50 वर्षीय चिंकू दिहाड़ी मजदूरी करता था लेकिन किडनी खराब होने के चलते जहां परिवार को खाने के लाले पड़ गए। वहीं इलाज के लिए भी कुछ ना बचा। इस बारे में जबडेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को जानकारी मिली तो तुरंत मदद के लिए दोड़ पड़े। Kurukshetra News
चिंकू ने बताया कि चार-पांच वर्ष पूर्व उसकी किडनी खराब हो गई थी। एक महीने में चार बार खून चढ़ाना पड़ता है तब कहीं जीवन चल रहा है। इसका खर्च लगभग 6 हजार रूपए प्रति महीना है। एक बेटा पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी का कार्य करता है और बेटी पढ़ाई कर रही है। पत्नी ब्याह शादियों में खाना बनाकर परिवार का गुजर बसर कर रही है। सेवादारों ने बताया कि हम पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओें पर चलते हुए मानवता भलाई के 163 कार्य करते रहते हैं। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मेंबर सलिंदर पाल, रूढ़ सिंह, प्रवीण खासपुर, कृष्ण लाल सहित अन्य मौजूद रहे।
एक संदेश पर ही पहुंच गए मदद करने | Kurukshetra News
चिंकू ने बताया कि उसे कहीं से मालूम पड़ा था कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर किसी की मदद को तैयार रहते हैं और उसकी मदद करेंगे। इस बारे में उसके परिवार ने डेरा श्रद्धालुओं से बातचीत की। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार उसकी मदद करने को पहुंच गए। सेवादारों ने राशन भेंट करते हुए डायलिसिस का खर्च भी उठाया। इस पर चिंकू ने कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सेवादार हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते हैं। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– मासूम कंधो पर भारी बोझ, बढ़ा रहा मासूमो का दर्द