न पेयजल की उचित व्यवस्था और न बैठने की | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला मुख्यालय पर औद्योगिक क्षेत्र में सरसों खरीद (mustard purchase center) के लिए बनाए गए क्रय-विक्रय सहकारी समिति के केन्द्र पर अव्यवस्थाओं से किसान परेशान हैं। हालात यह हैं कि भीषण गर्मी के बावजूद किसानों के लिए न तो पेयजल की उचित व्यवस्था है और न ही बैठने-छाया की। अपनी कृषि जिन्स लेकर केन्द्र पर आए किसानों ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। Hanumangarh News
गांव पक्कासारणा निवासी किसान हंसराज बिस्सु ने बताया कि सरसों खरीद केन्द्र पर पेयजल की व्यवस्था नहीं। मिट्टी उड़ रही है। न ही किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था है। जहां बैठने की व्यवस्था है वहां किसान की पर्ची काटने का कार्य किया जा रहा है। किसान को खड़े रहकर पर्ची कटवानी पड़ रही है। वहीं पर कृषि जिन्स से भरे कुछ थैले रखे हुए हैं। किसान बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पास धूप में बैठने को मजबूर हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब जिला कलक्टर ने खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया था तो सभी व्यवस्थाएं ठीक कर दी गई थीं। उनके जाने के बाद फिर अव्यवस्थाएं पैदा हो गईं। एक थैले में 50 किलोग्राम की जगह 51 किलोग्राम से अधिक सरसों भरकर किसान को लुटा जा रहा है। किसान लाचार है, वह कुछ नहीं कर पा रहा। अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। अगर जिला कलक्टर किसी को सूचित किए बगैर आकस्मिक निरीक्षण करें तो धरातल पर स्थिति क्या है, इसका पता चले। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि खरीद केन्द्र पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। Hanumangarh News
Maharashtra :विद्या इन्सां ने इस अंदाज़ में मनाया अपना जन्मदिन!