मुंबई (एजेंसी)। Stock Market Today: अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की एक बार फिर उम्मीद बढ़ने से एशियाई बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 676.69 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत उछलकर 73,663.72 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.30 अंक यानी 0.92 प्रतिशत मजबूत होकर 22,403.85 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत की उड़ान भरकर 42,342.68 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत चढ़कर 46,939.92 अक हो गया। Stock Market Today
इस दौरान बीएसई में कुल 3952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2125 में लिवाली जबकि 1706 में बिकवाली हुई वहीं 121 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट रही। बीएसई में यूटिलिटीज समूह की 0.03 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.80, एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.86, हेल्थकेयर 0.70, इंडस्ट्रियल्स 1.99, आईटी 1.55, दूरसंचार 0.99, आॅटो 0.51, बैंकिंग 0.61, कैपिटल गुड्स 2.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.90, रियल्टी 1.59, टेक 1.66 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.58 प्रतिशत चढ़ गए। एशियाई बाजारों में तेजी रही। इस दौरान जापान का निक्केई 1.39, हांगकांग का हैंगसेंग 1.59 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 और जर्मनी का डैक्स 0.24 प्रतिशत फिसल गया। Stock Market Today
यह भी पढ़ें:– Dr. Kamla Beniwal Passes Away: पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल पंचतत्व में विलीन