PM Modi on CAA: पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन को दी चुनौती ‘कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो…’!

PM Modi on CAA: लालगंज। उत्तर प्रदेश के लालगंज में गुरुवार को एक सार्वजनिक रैली में ‘INDIA’ गठबंधन को ललकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘आप इस देश से सीएए (नागरिकता (संशोधन) अधिनियम) को कभी भी मिटा नहीं पाएंगे।’’ प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर सवाल दागते हुए पूछा, ‘‘कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म सके?’’ गुरुवार को आजमगढ़ के लालगंज में प्रधानमंत्री ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सीएए को कोई नहीं हटा सकता। मोदी ने नकली धर्मनिरपेक्षता का पर्दा हटा दिया है, जिसकी आड़ में उन्होंने वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश की और हिंदू-मुस्लिम को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाया।’’ Narendra Modi

”मैं आपको बता दूं कि कोई भी सीएए को हटा नहीं सकता’’ | Narendra Modi

पीएम मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि भले ही ‘‘इंडिया गठबंधन’’ के लोग दावा करते हैं कि वे सीएए को हटा देंगे, ‘‘कोई भी ऐसा नहीं कर सकता’’। ‘‘जो भी ताकत इकट्ठी करनी है करलो, मैं भी मैदान में हूं, तुम भी मैदान में हो…आप सीएए नहीं मिटा पाओगे।’’ उन्होंने ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियों’ पर सीएए के मुद्दे पर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया। ‘‘उन्होंने यूपी समेत देश को दंगों में जलाने की पूरी कोशिश की। आज भी इस इंडिया गठबंधन के लोग कहते हैं कि मोदी सीएए लेकर आए हैं और जिस दिन वो जाएंगे, सीएए भी हटा देंगे। मैं आपको बता दूं कि कोई भी सीएए को हटा नहीं सकता’’।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियाँ चढ़ते हैं, लेकिन उन्हें महात्मा गांधी के शब्द याद नहीं रहते।’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने खुद इन लोगों (पड़ोसी देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों) को सुनिश्चित किया था कि वे जब चाहें भारत आ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 70 वर्षों में, हजारों परिवारों ने अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए भारत में शरण ली। हालांकि, कांग्रेस ने कभी उनके बारे में सोचने की जहमत नहीं उठाई क्योंकि वे कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे।’’ Narendra Modi

Swati Maliwal Assault: एनसीडब्ल्यू ने अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को किया तलब, हो सकता है बड़…