Lok Sabha Election: कैथल की जनता के है इस चुनाव मे अनेक मुद्दे

Kaithal News
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव: कैथल की जनता के है इस चुनाव मे अनेक मुद्दे

पानी, परिवहन, महिला सुरक्षा जैसे अनेक मुद्दे इस बार चुनाव में | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Lok Sabha Election: हरियाणा राज्य में मौजूद सभी 10 लोकसभा सीटों में से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है। कुरुक्षेत्र लोकसभा में इस बारे में कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। सभी पार्टियों का चुनाव को लेकर पूरा जोर लगा हुआ है। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिंदल, इण्डिया गठबंधन से सुशील गुप्ता, इनेलो पार्टी से अभय सिंह चौटाला मुख्य रूप से चुनावी मैदान में है। Kaithal News

हालाँकि मुकाबला सीधे तौर पर नवीन जिंदल और सुशील गुप्ता के बीच माना जा रहा है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में कैथल जिला भी आता है जोकि हर बार चुनाव में अहम् भूमिका निभाता है। कैथल जिले के सभी विधानसभा हलके कुरुक्षेत्र लोकसभा के अंतर्गत आते है और इन सभी हलको में 8 लाख 19 हजार 284 मतदाता है। लेकिन यहाँ के लोगो की कुछ समस्याए भी है जिसकी उम्मीद लोग लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियो से लगाये बैठे है। Kaithal News

सच कहूँ सभी लोकसभा प्रत्याशियो से अपील करता है कि जिला वासियो की समस्याओ को प्रमुखता और धैर्य से सुने और उनको हल करने का जरुर प्रयास करे। Kaithal News

आईए देखते है कैथल जिले की जनता क्या चाहती है अपने लोकसभा उम्मीदवारों से …………………

गांवो में हो लाइब्रेरी | Kaithal News

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है कि हर गाँव में पढने के लिए लाईब्रेरी नहीं है | लाइब्रेरी न होने के कारण ग्रामीणों बच्चो को किराया लगाकर पढने के लिए नजदीकी शहर या कैथल आना पड़ता है जिसमे उनका समय और पैसा दोनों अधिक लगते है | पढने वाले बच्चो का कहना है कि अबकी बार ऐसा सांसद आये जो सबसे पहले हर गाँव में पढने के लिए लाइब्रेरी बनवाये ताकि देश का भविष्य पढ़ लिखकर अपने पैरो पर खड़ा हो सके और देश की तरक्की में काम आ सके।

पानी के लिए जूझते लोग | Kaithal News

कैथल में पानी की समस्या एक बहुत बड़ा मुद्दा है। इसकी ओर किसी का कोई ध्यान नहीं जाता । जिले में शहर हो या गांव पूरा पानी कहीं नहीं मिल रहा। कैथल, ढांड, कलायत के साथ-साथ राजौंद क्षेत्र की बड़ी आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है। बात करे अगर पुराने शहर की तो यहां की करीब एक लाख की आबादी को पूरा पानी नहीं मिल रहा। कई बार तो पानी के टैंकर मंगवाकर पानी की किल्लत दूर करनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर कोई पार्टी आज तक गंभीर नजर नहीं आई। सच कहूं ने पिछले दिनो कैथल में पानी की समस्या को लेकर “बिन पानी सब सून” एक स्टोरी भी प्रकाशित की थी। कैथल वासियों को उम्मीद लगाये बैठे है इनमे से जो भी लोकसभा प्रत्याशी जीतेगा वह जरूर उनकी इस समस्या का हल करेगा।

परिवहन की समस्या

ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन की भारी समस्या है। गांव से शहर आने वाले बच्चों और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करके शहर पहुंचना पड़ता है | सुबह सवेरे स्कूल कोलेज के बच्चे अधिक होते है उस समय बच्चो और ग्रामीणों को कई बार तो बस की खिड़की में लटक कर जान जोखिम में डालकर आना पड़ता है । पढने वाली छात्राओ और महिलाओ के लिए तो सफ़र करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है |उनकी यह समस्या लंबे समय है, लेकिन कोई नेता इस तरफ ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों ने कहा कि अब जो भी उम्मीदवार वोट मांगने आएंगे तो यह समस्या जरुर रखेंगे।

महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा

लोकसभा के चुनाव में सिर्फ पुरुषो और नोजवान बच्चो के ही मुद्दे नहीं है बल्कि महिलाओ के भी अनेक मुद्दे है। जब इस बारे में उनकी राय जानी गयी तो महिलाओ ने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। समाज में ऐसा माहौल होंना चाहिए जिसमे महिलाये अपने आपको सुरक्षित महसूस करे। गाँव शहरो की सडको, गलियो में लाइटो का प्रबंध होना चाहिए ताकि महिलाओ के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे। सर्वजनिक स्थलों के साथ साथ गलियों और चौंक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए Kaithal News

किसानो की समस्या

एक गाँव में किसानो से जब लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ऐसा उम्मीदवार बने हो जो हमारी समस्याओ को समझ सके। धान की पनीरी बोने का समय आ गया लेकिन जिस बीज से अधिक पैदावार मिलती है वो बीज मिल नहीं रहा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर एक किसान ने कहा कि पोर्टल ठीक तो है लेकिन कई बार समय अधिक लग जाता है। धान के सीजन में बिजली की समस्या काफी आती है उसका भी समाधान करने वाला सांसद होना चाहिए। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– मां ने की आठ साल के मासूम की गला घोंट की हत्या