Pension: घर बैठे आसानी से देख सकेंगे पेंशन की सभी डिटेल

Jeevan Pramaan Patra
Pension: घर बैठे आसानी से देख सकेंगे पेंशन की सभी डिटेल

जीवन प्रमाण पत्र और फॉर्म 16 भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे

Jeevan Pramaan Patra: केंद्र सरकार ने सरकारी पेंशनभोगियों की मदद के लिए ऑनलाइन पोर्टल भविष्य लॉन्च किया है। इसकी मदद से पेंशनभोगी घर बैठे ही अपनी मासिक पेंशन स्लिप देख सकते हैं और बकाये का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकते हैं और फॉर्म-16 भी जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– Shocking News: गर्मी के मौसम में वरदान से कम नहीं है ये रेगिस्तानी फल, शरीर को देता हैं काजू-बादाम से भी ज्यादा ताकत, वजन कम करने के साथ-साथ दूर होती हैं काफी बीमारी

सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बैंक आॅफ इंडिया के साथ मिलकर इस पोर्टल को लॉन्च किया है। इसके साथ पांच बैंकों को भी जोड़ा गया है। अब बैंक आॅफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक के जरिए पेंशन प्राप्त कर रहे केंद्र सरकार के पेंशनभोगी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार की योजना भविष्य में सभी पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को इस पोर्टल से जोड़ने की है।

सभी काम होंगे ऑनलाइन | Jeevan Pramaan Patra

भविष्य पोर्टल की मदद से पेंशन शुरू करने की प्रक्रिया और भुगतान भी पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा। पेंशन भुगतान आदेश अब कागज पर नहीं बल्कि डिजिटल रूप में जारी किए जाएंगे और इन्हें डिजिलॉकर में सुरक्षित रखा जाएगा। इस पोर्टल पर पेंशनभोगी अपने सारे जरूरी दस्तावेज और व्यक्तिगत जानकारी आॅनलाइन जमा कर सकते हैं। पेंशन स्वीकृति की प्रगति के बारे में रिटायर्ड कर्मचारियों को सीधे उनके मोबाइल या ईमेल पर जानकारी मिल जाएगी।

क्या है भविष्य पोर्टल का मकसद

भविष्य पोर्टल का मकसद पेंशन से जुड़े सभी कामकाज का डिजिटलाइजेशन करना है। इससे पेंशन शुरू करने से लेकर पेमेंट तक का सारा प्रोसेस डिजिटल हो जाएगा। भविष्य पोर्टल पर पेंशनभोगी अपने सभी जरूरी दस्तावेज आॅनलाइन जमा कर सकते हैं। रिटायर्ड कर्मचारियों को मोबाइल या ईमेल के मध्यम से यह जानकारी भी मिल जाएगी कि उनकी पेंशन का क्या स्टेटस है।

ये फायदे होंगे | Jeevan Pramaan Patra

  • पेंशन कोष की शेष राशि की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकेगी।
  • सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन से जुड़े सभी दस्तावेज इस पोर्टल पर मौजूद रहेंगे।
  • पेंशन वितरण से जुड़ी समस्त जानकारी भी इसके जरिए उपलब्ध कराई जाएगी।
  • पेंशनभोगी एक बैंक और शाखा का चयन कर आॅनलाइन पेंशन खाता खोल सकते हैं।
  • मासिक पेंशन स्लिप, फॉर्म-16, जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति आदि जांच सकते हैं।
  • भविष्य के माध्यम से पेंशन देने वाले बैंक को भी बदल सकते हैं

ये दस्तावेज आवश्यक:

ल्ल आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर।

ऐसे करें पंजीकरण | Jeevan Pramaan Patra

  • सबसे पहले भविष्य पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा, जिस कर क्लिक करना होगा।
  • इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। । जैसे- अपना नाम, जन्मतिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि, मंत्रालय, विभाग इत्यादि।
  • फिर आॅफिस विवरण, राज्य, जिला, शहर, पिनकोड, फोन नंबर और ईमेल पता दर्ज करना होगा।
  • अंत में आपको सिक्योरिटी कार्ड दिखाई देगा, जिसे दर्ज करना होगा। सभी जानकारियां भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार भविष्य पोर्टल के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।