मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 व् 12 के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले की उत्कृष्टता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Golgappa Recipe: अब आप नहीं कहोगे गोलगप्पे फूलते नहीं, सूजी हो या आटा इस तरीके से हर एक पानीपुरी एक दम परफेक्ट बनेगी
कक्षा 10 के मोहम्मद असद ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ मुज़फ्फरनगर जिले में दूसरा स्थान तथा अंशिका मेहंदियान ने 98.0 प्रतिशत अंकों के साथ जिले की सूची में छठा स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12 के राघव डागा ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील जानसठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। Miranpur News
प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बताया कि कक्षा 12 में कुल 12 बच्चों ने तथा कक्षा 10 में कुल 18 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय निदेशक रोहित कुमार ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Miranpur News