ऐलनाबाद रैली में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कह दी ये बड़ी बात

Sirsa News
Sirsa News : ऐलनाबाद रैली में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कह दी ये बड़ी बात

ऐलनाबाद (भगत सिंह।)। Dr. Ashok Tanwar: भारतीय जनता पार्टी के सिरसा से प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर के समर्थन में गांव माधोसिंघाना में विजय संकल्प रैली आयोजित की गई। रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक मनोहर लाल खट्टर माधो सिंघाना रैली में पहुंचे। रैली में पूर्व सीएम ने कहा आपके प्यार और समर्थन को नमन करता हुँ। Sirsa News

उन्होंने कहा मैंने जनता की सेवा की है और आने वाले समय में पानी की हर समस्या को ठीक कर देंगे। उन्होंने कहा कि आगे उन्होंने बहुत काम करने हैं, पहले की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारा है। पहले हर काम के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था अब आप सीएम विंडो से शिकायतें कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ट्रांसफर प्रक्रिया को भी सुधारा है। अब शिक्षक ट्रांसफर के लिए परेशान नहीं होते है।

मीनू बैनीवाल के संयोजन में हुई विशाल रैली

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में सजे विजय संकल्प रैली के मंच पर बड़े ही अनोखे अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत ठेठ मारवाड़ी शैली से की। उन्होंने जैसे ही मारवाड़ी में कहा कि ‘सगला नै मेरी और मोदी जी की ओर सूं राम राम’ तो पूरा पंडाल झूम उठा और सभी ने बड़े ही उत्साह से राम-राम दोहराया। यह रैली ऐलनाबाद के कप्तान मीनू बैनीवाल के संयोजन में हुई। भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े ही चुटीले अंदाज में कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता सताने लगी है। चूंकि पूरे देश और प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और इसी लहर के नाते वे साफ कह सकते हैं कि जहां हम हरियाणा की सभी 10 सीटें फिर से जीतने जा रहे हैं वहीं भाजपा पूरे देश में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी।

ऐलनाबाद से अपना दशकों पुराना रिश्ता होने की बात कहते हुए मनोहर लाल बोले कि वे यहां साल 1990 से आ रहे हैं और ऐलनाबाद की हर गली व गांव से खूब परिचित हैं। उन्होंने रैली के संयोजन मीनू बैनीवाल व पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा में आज शाम तक हम सभी 90 हलकों में विजय संकल्प रैली पूरी कर लेंगे और सिरसा संसदीय क्षेत्र के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आज इस रैली का समापन हो रहा है और इसमें मीनू बैनीवाल ने खूब मेहनत करके ये साबित किया है कि वे राजनीति के साथ साथ जनसेवा के रूप में भी सक्रिय हैं। यहां आने वाले इस जनसैलाब को देखकर ये साफ हो गया है कि सिरसा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंंगे।

कांग्रेस पर साधा निशाना | Sirsa News

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक मनोहर लाल खट्टर ने रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी के 10 साल के कार्यकाल से घबरा गई है। कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि हमने राम जन्म भूमि और 370 को सुलझाया है। मोदी जो बोलते हैं वह करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 2 करोड़ 85 लाख लोग मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि 17 मई को गृहमंत्री अमित शाह की रैली होगी और पीएम मोदी 18 मई को दो रैलियां करेंगे। Sirsa News

कांग्रेस को राम-राम से भी परेशानी होती है। इंडी गठबंधन के पास कोई नेतृत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा सीटें आएंगी, भारत का स्वाभिमान विदेश में उतना बढ़ेगा। वहीं रैली में सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर, जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, गोविंद कांडा, कप्तान मीनू बेनीवाल, जगदीश चोपड़ा, भूपेश मेहता, अनिल गनेरीवाला और पूर्व पार्षद राजकुमार वर्मा, बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी अमित सोनी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-4: अब की बार चाँद पर कहां उतरेगा चंद्रयान-4, जानें इसरो के नए मिशन की डिटेल