टाउन धानमण्डी से रोजाना चोरी हो रहे गेहूं से भरे कट्टे, व्यापारियों में रोष

Hanumangarh News
टाउन धानमण्डी से रोजाना चोरी हो रहे गेहूं से भरे कट्टे, व्यापारियों में रोष

गेहूं के आठ कट्टों से भरा टैम्पो पकड़ा, अज्ञात फरार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन शहर की अनाज मण्डी से रोजाना गेहूं से भरे कट्टे चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। कृषि उपज मण्डी समिति व व्यापारिक संगठनों की ओर से आवश्यक सुरक्षा इंतजाम न किए जाने से व्यापारियों में रोष है। ताजा मामले में रविवार रात्रि को एक फर्म की दुकान के आगे से गेहूं से भरे आठ कट्टे चोरी कर ले जाते हुए एक टैम्पो पकड़ा गया। हालांकि अज्ञात जने वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहे। टाउन धानमण्डी की दुकान नम्बर 58ए श्रीराम ट्रेडर्स के मालिक पृथ्वीराज ने बताया कि पहले गेहूं से भरे दो कट्टे उनकी फर्म के सामने से उठे। इसके बाद 6 कट्टे उनकी दुकान के बिल्कुल सामने से और उठे। Hanumangarh News

तत्पश्चात दो कट्टे फिर उठे। इसका पता चलने पर उन्होंने पड़ोस की दुकान का गेट बंद करवाया ताकि कट्टे उठाने वाले बाहर न जा सकें। लेकिन रात्रि करीब एक बजे उनके पड़ोस में स्थित दुकान से कट्टे उठ गए। उस समय गेट पर तैनात चौकीदार की कुर्सी खाली पड़ी थी। अज्ञात जने बड़े आराम से दीवार के साथ कट्टे लगाकर ले जा रहे हैं। पूरी मण्डी में चोरी की वारदातें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति को टैक्स देने के बावजूद मण्डी में व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आती। अव्यवस्थाओं की भरमार है। समय पर लिफ्टिंग नहीं हो रही। इस कारण इस तरह की अव्यवस्था बनी हुई है। इससे व्यापारियों में रोष है। कुछ दिनों के अन्तराल में हड़ताल हो रही है। इस तरफ न तो प्रशासन, मण्डी समिति और न ही व्यापारिक संगठन ध्यान दे रहे हैं।

मण्डी में उठाव व्यवस्था ठप पड़ी है

उन्होंने हर समय चौकीदार तैनात करने के साथ पुलिस की गश्त करवाने की मांग की। मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि उसकी फर्म टाउन धानमण्डी में दुकान नम्बर 59 में है। मण्डी में उठाव व्यवस्था ठप पड़ी है। कुछ चहेते व्यापारियों का माल लगातार उठाया जा रहा है। मण्डी के शेष व्यापारी परेशान हैं। मण्डी में रात्रि को लगातार कट्टे चोरी हो रहे हैं। उनकी दुकान के आगे रखे 6 कट्टे रविवार रात्रि को चोरी हो गए। पुलिस प्रशासन की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं। फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था को भी व्यवस्था बनाने के लिए चंदा दिया जाता है। लेकिन अव्यवस्थाओं की भरमार है। Hanumangarh News

अगर टैक्स व चंदा दिए जाने के बावजूद भी व्यवस्था नहीं बन रही तो अच्छा है कि वे गोशाला को चंदा दे दें। उन्होंने बताया कि रविवार रात्रि को गोदारा ब्रादर्स दुकान नम्बर 153 से टैम्पो नम्बर आरजे 31 पीए 2725 में गेहूं से भरे 8 कट्टे चोरी कर ले जाए जा रहे थे जिसे व्यापारियों ने पकड़ लिया। अज्ञात चोर टैम्पो छोडक़र भाग गए। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग इस तरह की वारदातें कर रहे हैं। चौकीदार भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। अगर उठाव व्यवस्था सही हो तो इस तरह की वारदातों पर भी लगाम लगे। पुलिस प्रशासन की ओर से गश्त की जाए। चौकीदार भी मुस्तैद रहें। Hanumangarh News

Supreme Court: केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!