HBSE Haryana Board 10th Result 2024: भिवानी (इंद्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया। 10वीं का वार्षिक परिणाम अबकी बार 95.22 प्रतिशत रहा। दोपहर बाद परिणाम बोर्ड की बेवसाईट WWW.Bseh.org.in पर ऑनलाइन देखा गया। 10th Result 2024
बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अबकी बार परीक्षा परिणामों में फेल व पास के संबोधन को बोर्ड ने समाप्त करते हुए पास विद्यार्थियों को क्वालीफाईड तथा जो बच्चे पास प्रतिशत अंक नहीं ले पाए, उन्हे एसेंसीयल रिपीट (ईआर) से संबोधित करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों में किसी प्रकार की हीन भावना का विकास ना हो।
बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में 2 लाख 86 हाजर 714 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी। जिनमें 2 लाख 73 हजार 15 परीक्षार्थी पास हुए। इन परिणामों में लड़कियों की पास प्रतिशतता 96.32 रही। जबकि लडकों की पास प्रतिशतता 94.22 रही। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। 10th Result 2024
सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशतता 93.19 जबकि प्राइवेट की 97.80%
बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में पंचकुला जिला टॉप तथा नूंह जिला पायदान पर सबसे नीचे रहा। 10th Result 2024
Flood: इस देश में आपातकाल की घोषणा, भारी तबाही की चेतावनी!