Mother’s Day: मदर्स-डे पर महिला पुलिस का कौशल प्रदर्शन

Fazilka News
Mother's Day: मदर्स-डे पर महिला पुलिस का कौशल प्रदर्शन

एसएसपी की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल ट्रेनिंग, सिखाए गए भीड़ नियंत्रित करने के गुर

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Mother’s Day: फाजिल्का में मदर्स-डे के मौके पर जिला पुलिस द्वारा महिला पुलिस कर्मियों को सत्कार देने और उनके कार्यकुशलता में निखार लाने के लिए पुलिस लाइन में एक विशेष सिखलाई ड्रिल करवाई गई। इसमें अपनी इच्छा शक्ति और अपने हुनर का महिला कर्मियों ने प्रदर्शन किया। हालांकि इसकी अध्यक्षता फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन द्वारा की गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचे समूह महिला पुलिस कर्मियों को मदर्स-डे की बधाई देते हुए कहा कि महिला पुलिस कर्मी अपनी सरकारी ड्यूटी दौरान जहां वह अपनी योग्यता से अमन कानून की स्थिति बनाए रखने में अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाते हैं। वह पारिवारिक रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।

एसएसपी ने कहा कि इस ड्रिल का मकसद महिला कर्मियों के हुनर और कार्यकुशलता में और सुधार लाना है। इस दौरान उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी गई और मॉक ड्रिल कोर्स करवाया गया, ताकि धरना प्रदर्शनों के दौरान किसी भी भीड़ को नियंत्रित करना उनके लिए आसान हो सके।

समाज और फोर्स दोनों के लिए शुभ संकेत | Fazilka News

एसएसपी ने कहा कि महिला पुलिस की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह समाज और फोर्स दोनों के लिए शुभ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं दी गई जिम्मेदारी को तनदेही, संवेदनशीलता, कानून अनुसार और जिम्मेदारी के साथ निभाती है। महिलाओं की गिनती फोर्स में बढ़ने से पुलिस की कार्यकुशलता में और सुधार होता है।

यह भी पढ़ें:– सात दिवसीय मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आगाज