Afghanistan Flood: अब तक विनाशकारी बाढ़ से 315 लोगों की मौत
अफगानिस्तान (एजेंसी)। अफगानिस्तान के कई प्रांतों में आई विनाशकारी बाढ़ में लगभग 315 लोग मारे गए और 1,600 से अधिक अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने प्राकृतिक आपदा को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सहायता एजेंसियों ने विनाशकारी बाढ़ को ‘‘प्रमुख मानवीय आपातकाल’’ बताते हुए व्यापक तबाही की चेतावनी दी है। Afghanistan Flood
अफगान अधिकारियों ने भारी बारिश के बाद कई लोगों के लापता होने की सूचना भी दी है, जिससे कई प्रांतों के गांवों और कृषि भूमि में पानी और कीचड़ की तेज धारा बहने लगी, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ, साथ ही हजारों घर और पशुधन भी नष्ट हो गए। उत्तरी बघलान प्रांत सबसे अधिक प्रभावित प्रांतों में से एक था, जहां अकेले 300 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घर नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी का अनुमान है कि अकेले बगलान प्रांत में 311 मौतें हुईं, 2,011 घर नष्ट हो गए और 2,800 घर क्षतिग्रस्त हो गए। Afghanistan Flood
42 घरों में से केवल दो या तीन ही बचे हैं
मीडिया रिपोर्ट में अपने परिवार के 13 सदस्यों को खोने वाले एक स्थानीय निवासी मुहम्मद याकूब के हवाले से कहा गया, ‘‘हमारे पास न खाना है, न पीने का पानी, न आश्रय, न कंबल, कुछ भी नहीं, बाढ़ ने सब कुछ नष्ट कर दिया है।’’ बचे हुए लोग संघर्ष कर रहे हैं, ‘‘42 घरों में से केवल दो या तीन ही बचे हैं, इसने पूरी घाटी को नष्ट कर दिया है।’’
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि बगलान में 131 लोग मारे गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कई लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी तखर प्रांत में 20 और पड़ोसी बदख्शां में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। Afghanistan Flood
”हर साल 25-26 मेडिकल छात्र ले लेते हैं अपनी जान” एक मनोचिकित्सक के चौंकाने वाले आंकड़ें!