रत्ताखेड़ा में युवक की तेजधार हथियार से वार कर हत्या

Fatehabad News
Fatehabad News: रत्ताखेड़ा में युवक की तेजधार हथियार से वार कर हत्या

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Murder News: रतिया क्षेत्र के गांव रत्ताखेड़ा में रविवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के रजबाहा के पास सुनसान जगह पर पड़ा मिला। वारदात की सूचना पाकर रतिया एसएचओ जय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फतेहाबाद के गांव बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी सूरज मृतक युवक के चाचा का ही बेटा है। मृतक के चाचा की काफी साल पहले मौत होने के चलते चाची की शादी बरसीन में कर दी गई और बताया जा रहा है कि उनमें पुरानी रंजिश चली आ रही थी। Fatehabad News

जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास शमशेर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आकाश की कापों से गले पर वार कर हत्या कर दी गई। कापे के वार से गर्दन आधी कट चुकी है। रविवार तड़के करीब साढ़े 7 बजे गांव के ही लोगों ने रजबाहा नहर पुल के पास मृतक के शव को लहुलुहान हालत में पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शव के पास कापा भी पड़ा था और गला काटा हुआ था। युवक बीए में पढ़ता था और अविवाहित था। उधर पुलिस को दी शिकायत में रत्ताखेड़ा निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा संजय 24 वर्ष का है और छोटा बेटा 22 वर्षीय आकाशदीप था, जो रतिया कॉलेज में पढ़ता था। Fatehabad News

रविवार 7 बजे उसका छोटा बेटा आकाशदीप पशुओं को पानी पिलाने के लिए गांव में बनी छोटी नहर पर गया था। वह करीब डेढ़ घंंटे तक वापस नहीं लौटा तो वह छोटी नहर की तरफ चला गया, वहां नहर व शमशान घाट के बीच खाली जगह पर काफी लोग जमा थे और युवक की लाश पड़ी थी। उसने पास जाकर देखा तो शव उसी के बेटे का था, जिसके सिर गर्दन और हाथों पर तेजधार हथियारों से हमला किया हुआ था। उसने बताया कि उसे पूरा शक है कि उसके बेटे की हत्या बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य युवक ने की है, जो कल शाम से उनके ही गांव में घूम रहे थे और उनके साथ उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट करा चुका 11 हजार से अधिक नेत्रहीनो का निशुल्क ऑपरेशन – मोहन प्रजापति