सोशल मीडिया पर फूटा रोहित शर्मा के खिलाफ गुस्सा! जानें कारण!

Rohit Sharma
सोशल मीडिया पर फूटा रोहित शर्मा के खिलाफ गुस्सा! जानें कारण!

नई दिल्ली (एजेंसी)। शनिवार को मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह इस साल की आईपीएल में इंडियन्स की नौवीं हार थी। मुंबई इंडियंस के लिए एक और हार उनके प्रशंसकों को रास नहीं आई और पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म भी इस हार से जांच के दायरे में आ गई है। Rohit Sharma

रोहित शर्मा तभी से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं, जब पिछले महीने चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक ठोका है। रोहित अपनी पिछली 7 पारियों में केवल दो बार दोहरे अंक तक पहुंचे हैं, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 का उच्चतम स्कोर था। इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित की 19 रन की पारी एक रन प्रति गेंद से भी कम के स्ट्राइक रेट से आई क्योंकि उनकी टीम ने 16 ओवर में 158 रन के कुल लक्ष्य का पीछा किया। रोहित शर्मा की फॉर्म भी एक मुद्दा बन जाएगी, क्योंकि वह जल्द ही भारतीय रंग में रंगने जा रहे हैं, क्योंकि अगले महीने टी20 विश्व कप में वे टीम का नेतृत्व करेंगे।

रोहित शर्मा की कम स्ट्राइक रेट पर नेटिजन्स की नजर | Rohit Sharma

ईडन गार्डन्स में हाई स्कोरिंग के चक्कर में रोहित शर्मा के 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाने से नेटिजन्स खुश नहीं थे। कुछ यूजर्स ने पिछले कुछ मैचों में रोहित के प्रदर्शन के आंकड़े साझा किए तो कुछ ने आईपीएल 2024 में विराट कोहली की शानदार फॉर्म से तुलना की। Rohit Sharma

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘‘अगर मुंबई इंडियंस का सीजन इस बार इतना खराब है तो इसका काफी श्रेय रोहित शर्मा के प्रदर्शन को जाता है। मैं जानता हूं कि बहुत सी चीजें गलत होती हैं लेकिन हिटमैन बल्ले से ढेरों रन बना सकते थे और उन्हें एहसास दिला सकते थे कि वह अब भी सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन वे बल्ले से ऐसे खेलते हैं जैसे कि वो बल्लेबाज से अनभिज्ञ हैं।’’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘अभी इस आईपीएल का एक पागलपन भरा आंकड़ा मिला। इस सीजन में 27 बल्लेबाजों ने 300 से अधिक रन बनाए और रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट उन सभी में दूसरा सबसे कम आंकड़ा है।”

एक यूजर ने केकेआर के खिलाफ रोहित की पारी की तुलना टेस्ट पारी से की, उन्होंने लिखा, ‘‘अविश्वसनीय टेस्ट पारी, कब तक लोग डिफेंड करेंगे।’’

https://twitter.com/ishubhamsakhuja/status/1789359095591628968?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1789359095591628968%7Ctwgr%5Eea511926265d0612154f1c97bf9d739d0ae6690d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Frohit-sharmas-slow-strike-rate-against-kkr-draws-ire-on-social-media-kab-tak-defend-karenge-kkr-vs-mi-ipl-2024-11715496598022.html

कुछ यूजर्स रोहित शर्मा के समर्थन में भी उतरे, जिन्होंने पिछले 15 महीनों में काफी क्रिकेट खेला है। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘‘रोहित शर्मा पिछले 15 महीनों से बिना किसी ब्रेक और निजी छुट्टी के भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इस अवधि में सभी राजनीति और नाटक के बीच, वह चुप हैं और अकेले ही सब कुछ झेल रहे हैं। फॉर्म का टूटना अपरिहार्य था। बस उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सोचें।’’

https://twitter.com/ImHydro45/status/1789523736686911522?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1789523736686911522%7Ctwgr%5Eea511926265d0612154f1c97bf9d739d0ae6690d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Frohit-sharmas-slow-strike-rate-against-kkr-draws-ire-on-social-media-kab-tak-defend-karenge-kkr-vs-mi-ipl-2024-11715496598022.html

शॉन पोलक कहते हैं, रोहित शर्मा को बर्खास्त कर देना चाहिए | Rohit Sharma

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक ने भी रोहित शर्मा के फॉर्म के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आउट होने से ज्यादा यह अनुभवी बल्लेबाज जिस तरह से आउट हो रहा है वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से आउट हो रहे हैं, वह उनके लिए अधिक चिंता का विषय होगा। वह उनमें से एक हैं, जब वह सीधे मैदान पर खेल रहे होते हैं, बहुत कुछ गलत नहीं हो सकता है, लेकिन कुछ हद तक तो खुद वो भी इसके लिए जिम्मेवार हैं।’’ ईमानदारी से कहें तो वह एक तरह से नरम रुख अपनाए हुए है। ऐसे में उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। Rohit Sharma

Strong Solar Storm Hits Earth: रात में अचानक ‘लावे की तरह लाल’ हुआ लद्दाख! जानें वजह!