सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे बोले ‘माँ मेरा अभिमान है’!

Sirsa News
Mother's Day 2024: सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे बोले 'माँ मेरा अभिमान है'!

सागरिका और उनकी माँ को मिला ‘मिस मम्मा मिया’ टाइटल | Sirsa News

Mother’s Day 2024: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मम्मा मिया-ए-सेलिब्रेशन ऑफ मदर हुड थीम के अंतर्गत सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (Saint MSG Glorious International School) (गर्ल्स विंग) में मातृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सभी गौरवांवित माताओं का स्वागत तिलक लगाकर और उनको टैग नंबर देकर की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या संदीप कौर गिल ने सभी आमंत्रित सम्मानीय माताओं के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रतियोगिता की निर्णायक टीम के रूप में आमंत्रित डॉ. भाविका वाधवा और एकता अग्रवाल को उनके टैग देकर मंच पर सम्मानित किया गया। Sirsa News

कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने तू कितनी अच्छी है गीत सभी माताओं के स्वागत में समूहगान प्रस्तुत किया। तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने मेरी प्यारी अम्मी जो है… गीत पर शानदार ग्रुप परफॉर्मेंस दी। कक्षा आठवीं की छात्रा सामिया ने ‘माँ मेरा अभिमान है’ विषय पर कविता सुना कर सबको भावुक कर दिया। इस अवसर सभी माताओं के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत रैंप वॉक से हुई। थीम के अनुसार सभी माताओं ने अपने लाडलों और लाडलियों के साथ रैंप वॉक किया। Sirsa News

सभी दर्शकों ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ उनका अभिनन्दन किया। बच्चे और उनकी माताओं ने तू कितनी अच्छी है मेरी माँ…, तेरी उँगली पकड़ के चला…, आ लेके चलू तुझको से देश में…, माँ तेरी चुनरिया…, प्यारी-सी अम्मी…आदि गीतों पर डांस, नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। प्रतियोगियों के लिए रोचक गेम रखे। सभी प्रतिभागियों में से विनर्स को सर्टिफिकेट्स और गिफ्ट दिए गए और उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हें सम्मानित किया गया। सागरिका और उनकी माँ को ‘मिस मम्मा मिया’ टाइटल से सम्मानित किया गया।

माँ ईश्वर का प्रतिरूप: प्रधानाचार्या गिल | Mother’s Day 2024

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या संदीप कौर गिल ने कहा कि मां शब्द जहन में आते ही जो सकून हमें मिलता है, वह किसी जन्नत के एहसास से कम नहीं। माँ ईश्वर का वह वरदान है, जो शायद ईश्वर ने अपने प्रतिरूप में हमें प्रदान किया है। उन्हीं माँ को समर्पित एक दिन मातृ दिवस जो हमें हमारी माँ द्वारा किए गए उपकारो के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। यहाँ उपस्थित सभी माताओं का मैं एक बार फिर अभिनन्दन करती हूँ और आप सभी का धन्यवाद करती हूँ। Sirsa News

Sirsa Weather: तेज आंधी से खंभा टूटा, 8 वर्षीय मासूम की मौत