Voters in Q App: मतदान के दिन वोटर इन क्यू एप से मतदान केन्द्रों पर लाइन की मिलेगी अपडेट

Hisar News
Voters in Q App: मतदान के दिन वोटर इन क्यू एप से मतदान केन्द्रों पर लाइन की मिलेगी अपडेट

मतदाताओं को वोट डालने के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार | Hisar News

  • हरियाणा प्रदेश के 30 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू एप होगी संचालित, हिसार विधानसभा क्षेत्र भी शामिल | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Voters in Q App: मतदाताओं को मतदान करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए वोटर इन क्यू नाम का एप लांच किया गया है, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केन्द्रों पर लगने वाली लाईनों की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शनिवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आयोजित एक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता चुनाव पर्यवेक्षक गोपाल चंद ने की। उन्होंने कहा फिलहाल इस ऐप को प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र में से 30 विधानसभा क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। Hisar News

इससे मतदाता चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली लाईनों को लाइव देख सकते हैं, जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केन्द्र पर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार मतदाता भीड़ को देखकर वोट डाले बिना ही वापिस चले जाते हैं, लेकिन अब इस ऐप के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर आधे घंटे बाद एप में अपडेट करेगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग लाइन में लगे हुए हैं।

हिसार विधानसभा में भी वोटर इन क्यू एप को होगा प्रयोग | Hisar News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश के जिन 30 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू एप का प्रयोग होगा, उनमें हिसार विधानसभा क्षेत्र के 148 बूथों को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:– Electric Shock: हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने ने झुलसे पिता-पुत्र सहित तीन लोग