हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Hisar News: देश व प्रदेश में सभी कोई धरना-प्रदर्शन होता था तो ऐसा सुना जाता था कि चुनाव आने के बाद नेताओं से सवाल किया जाएंगे। लेकिन हरियाणा प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि वास्तव में अपनी किसी भी मांग को लेकर धरने पर बैठे या प्रदर्शनकारी-आंदोलनकारी अपने नेताओं से सवाल जवाब कर रहे हैं। हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 में को होना है। Hisar News
सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों सहित आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं। सभी नेता अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील के लिए भी पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार चुनाव प्रचार बड़ा ही अनोखा बना हुआ है। आमतौर पर चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लगते ही धरने-प्रदर्शन बंद हो जाते थे। लेकिन इस बार हरियाणा प्रदेश में धरने प्रदर्शन आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा हुए हैं।
हिसार में पक्के मोर्चे पर किसान | Hisar News
यदि हिसार जिले की बात करें तो वर्तमान में भी लघुसचिवालय के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा अपनी मांगों को लेकर पक्का मोर्चा लगाए बैठा हुआ है। इसी प्रकार आए दोनों अपनी अपनी मांगों के संबंध में धरने प्रदर्शन चलते रहते हैं। किसी भी पार्टी के प्रत्याशी जब लोगों से वोट की अपील करने के लिए जाते हैं तो इस बार लोग नेताओं से सीधे सवाल जवाब भी कर रहे हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि नेताओं को अपने चुनाव प्रचार से ही बैरंग लौटना पड़ा। इस बार तो नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी नेताओं को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
मिड डे मिल कर्मियों ने किया जिला स्तरीय प्रदर्शन
शनिवार को भी लघुसचिवालय में हिसार जिला की मिड डे मिल कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया। इससे पहले मिड डे मील वर्कर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट पर एकत्रित हुई। उसके बाद प्रदर्शन करती हुई लघुसचिवालय में पहुंची। यहां उन्होंने उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने की भी कोशिश की। मिड डे मिल कर्मियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन पत्र भी सौंपे। Hisar News
इससे पहले प्रदर्शन की अध्यक्षता मिड डे मील वर्कर जमना देवी ने की। इस मौके पर मिड डे मील वर्कर्स को संबोधित करते हुए जिला प्रधान जमना देवी ने कहा कि स्कूलों से उनकी बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी बंद करनी चाहिए। कुछ स्कूलों के मर्ज होने के बाद मिड डे मील कर्मियों को हटा दिया गया है, उनकी बहाली की जानी चाहिए।
हर बार सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिला-जमना
जमना देवी ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार के गठन के साथ ही मिड डे मील कर्मियों की नियमित करने की मांग चली आ रही है। लेकिन हर बार सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिला। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मिड डे मील वर्कर को 12 महीने का पूरा मानदेय दिया जाना चाहिए। जमना देवी ने मिड डे मील वर्कर का न्यूनतम वेतन 26000 दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही रिटायरमेंट लाभ, रिटायरमेंट की उम्र 65 साल निर्धारित करने की मांग की।
इस दौरान लघुसचिवालय में मिड डे मील वर्कर्स को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष कॉमरेड सुरेश कुमार ने कहा कि 5 वर्षों से मिड डे मील वर्कर अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करती आ रही है। लेकिन हरियाणा सरकार में उनकी मांग अभी तक भी नहीं मानी गई है। इसलिए उन्हें मजबूर होकर लोकसभा चुनाव के दौरान धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मिड डे मील वर्कर मौजूद रही। Hisar News
यह भी पढ़ें:– Afghanistan Floods: विनाशकारी बाढ़ ने मचाई तबाही, हजारों लोगों की जिंदगी उजड़ी!