नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी/तूफान के साथ बारिश और 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस धूल भरी आंधी वव बारिश से गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि प्रभावित हुए। Weather Update
कल और परसों भी बारिश संभव | Weather Update
स्काईमेटवेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘‘बारिश और गरज वाले बादल दिल्ली और एनसीआर में आ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हल्की बारिश शुरू होगी। धीरे-धीरे कई और हिस्सों को कवर कर सकते हैं। कल और परसों भी बारिश संभव है।’’ Weather Update
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में पूरे एनसीआर में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी धूल भरी आंधी चली, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में बिजली कट हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। Weather Update
Afghanistan Floods: विनाशकारी बाढ़ ने मचाई तबाही, हजारों लोगों की जिंदगी उजड़ी!