जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। मतदान से पहले नव निर्मित अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने पुलवामा जिले में धारा 144 लगा दी है। इस सीट से महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने इस घटनाक्रम को ‘अभूतपूर्व’ बताया और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। Jammu and Kashmir
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने बताया, ‘‘पुलवामा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो अभूतपूर्व है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ…पीडीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।’’ महबूबा ने भारत चुनाव आयोग पर भी तंज कसा। पीपीडी प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘मुझे समझ में नहीं आता कि अगर भारत का चुनाव आयोग 1987 में जो हुआ उसे दोहराना चाहता है, तो चुनाव का यह नाटक क्यों रचा जा रहा है..सारी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल उनके द्वारा समर्थित प्रॉक्सी समूहों का समर्थन करने के लिए किया जा रहा है। Jammu and Kashmir
उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक अजीब तरह का माहौल बनाया जा रहा है। पीडीपी कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर पुलिस स्टेशन में बुलाया जाता है और परेशान किया जाता है। 70 वर्षीय पार्टी कार्यकर्ता आजम खान को हाल ही में हिरासत में लिया गया था। उन्हें दो दिनों के बाद रिहा कर दिया गया।’’
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया। ‘‘उन्होंने 2002 में लाल किले से घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे। कश्मीरी लोग वोट (लोकतंत्र) के इस पत्र से चिपके हुए हैं। यदि आप चुनावों में धांधली करना चाहते हैं, तो हम हट जाएंगे और चले जाएंगे प्रतिस्पर्धा में’’। अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में 25 मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं। Jammu and Kashmir
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली जानें से बचें! रात 8 बजे तक ये मार्ग रहेंगे बंद