21 लाख की ठगी कर विदेश भागी पत्नी

Hisar News
सांकेतिक फोटो

मोगा (सच कहूँ न्यूज)। Moga News: मोगा में एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, युवक की पत्नी उसे छोड़कर विदेश भाग गई है। इस दौरान पत्नी ने रिश्ता तोड़ने की भी बात कही है। युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उससे पैसे लेकर विदेश चली गई, और वहां उसे बुलाने से भी मना कर दिया। यह पूरा मामला मोगा के गांव खोटे का है। पीड़ित ने आरोपी पत्नी सहित चार के खिलाफ निहालसिंहथाना में मामला दर्ज करा दिया है। Moga News

जानकारी देते हुए जांच अधिकारी अमर सिंह ने कहा कि गांव खोटे के रहने वाले गुरशरण सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी राजप्रीत कौर से शादी एक साल पहले हुई थी और वह अपनी फैमिली के साथ विदेश में रहती थी। विदेश में रहने के दौरान गुरशरण ने पत्नी को 21 लाख 30 हजार रुपए दिए थे। अब गुरशरण का आरोप है कि मेरी पत्नी ने अब मेरे से रिश्ता तोड़ दिया है। पत्नी ने न ही मुझे विदेश बुलाया और न ही पैसे वापिस किए। पुलिस ने मामले में आगे कारवाई शुरू कर दी गई है। Moga News

यह भी पढ़ें:– अवकाश योजना के नाम करते थे ठगी, 15 गिरफ्तार