Supreme Court: 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज शुक्रवार को उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए 1 जून तक अंतरिम जमानत पर मोहर लगा दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को आम आदमी पार्टी (आप) नेता को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में रह रहे थे और न्यायिक हिरासत में थे। Arvind Kejriwal Bail
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को केजरीवाल की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर अंतरिम जमानत दी गई है तो अरविंद केजरीवाल को कोई भी आधिकारिक जिम्मेदारी निभाने से बचना चाहिए। वो कोई अधिकारी जिम्मेवारी नहीं निभा पाएंगे। वहींं दूसरी ओर उसी दिन, दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी 20 मई तक बढ़ा दी। Arvind Kejriwal Bail
Gold Price Today: सोने की कीमत ‘40,000’ रुपये बढ़ी। अगले साल ’85 हजार’ तक की संभावना!