गांव चौहिलांवाली में हुई चोरी के प्रकरण में तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Hisar News
Hisar News: नगर निगम क्लर्क का अपहरण करने व नकदी छीनने मामले में दो आरोपी पकड़े

पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपी चल रहे पीसी रिमांड पर | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना पुलिस ने गांव चौहिलांवाली में दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जो पीसी रिमांड पर चल रहे हैं। इस प्रकरण में यह तीसरी गिरफ्तारी है। टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि आठ अप्रेल को शंकरलाल (67) पुत्र बुधराम बिश्नोई निवासी वार्ड आठ, चौहिलांवाली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सात अप्रेल को वह व परिवार के अन्य सदस्य दिन के समय में घर को ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए हुए थे। Hanumangarh News

पीछे से अज्ञात चोर दिनदहाड़े दीवार फांदकर घर में घुसे और सोने की 9 मोहर, सोने का एक कड़ा, सोने का बोरला, एक जोड़ी सोने की बालियां सहित कुल 16 तौला सोने के आभूषण, चांदी की दो पाजेब की जोड़ी व 80 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई किशोर सिंह मान की ओर से शुरू किया गया। थाना स्तर पर हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, कांस्टेबल महंगासिंह, गंगाबिशन व प्रदीप कालवी की विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने आसूचना संकलन कर छह मई को गोविन्दा उर्फ बिन्द्र (25) पुत्र सेठीराम ओड निवासी वार्ड 10, मौलवीबास डबलीराठान पीएस हनुमानगढ़ सदर व राजपाल उर्फ कमाण्डो (45) पुत्र बंशीलाल ओड निवासी वार्ड 4, धानका मोहल्ला पीलीबंगा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद बुधवार रात्रि को तीसरे आरोपी सुच्चासिंह उर्फ सचिन (24) पुत्र मेजरसिंह जटसिख निवासी चक 11 एसटीजी कुतुबबास डबलीराठान पीएस सदर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरीशुदा जेवरातों व नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। Hanumangarh News

Villagers Protest: समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कहा, परिणाम होंगे गंभीर!