कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: नगरपालिका परिषद में तैनात सफाई लिपिक ने दस नामजद समेत करीब पचास लोगो पर कार्यालय पर पहुंचकर गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसडीएम कैराना को शिकायती-पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
नगर पालिका परिषद कैराना में तैनात सफाई लिपिक रविन्द्र कुमार ने एसडीएम कैराना/अतिरिक्त प्रभारी अधिशासी अधिकारी स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि बुधवार को वह अपने कार्यालय में बैठा हुआ कार्य कर रहा था। दोपहर करीब पौने एक बजे करीब पचास लोग वहां पर पहुंचे तथा कार्यालय द्वारा जारी आदेश को वापिस लेने का दबाव बनाने लगे। Kairana News
आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। आरोपियों ने पालिका के दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से हमला भी किया। आरोप है कि आरोपियों में शामिल दो लोगो के खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली पर गाली-गलौच करने का अभियोग दर्ज है। वहीं, एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच करके आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– लाइसेंस धारक दो दिन के अंदर-अंदर जमा करवाएं अपना हथियार : डीसी