Rajasthan Weather: गर्मी का रोद्र रूप पारा 45 के पार आज चलेगी तीव्र हीटवेव शैक्षणिक कार्य 12 बजे तक

Malerkotla News
Malerkotla News: ग्यारह साल बाद रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी

जिला कलेक्टर ने जारी किये आदेश | Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। Rajasthan Weather: मौसम में बढते तपन का रोद्र रूप नजर आने लगा है। श्रीगंगानगर के अधिकांश भागों में पारा 45 डिग्री को पार कर गया। हीट वेव के मद्देनजर राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। श्रीगंगानगर में आठवीं तक की कक्षाएं 11 बजे तक लगाई जाएगी। आठवीं से बड़ी कक्षाएं व आंगनबाड़ी के छोटे छोटे बच्चों की कक्षाएं पूर्व की तरह ही लगेगी। Sri Ganganagar News

मौसम विभाग के अनुसार 9 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री से. बढ़ोतरी होने की संभावना है। 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है। 10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है।आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 चलने व तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में हीट वेव से राहत मिलने के प्रबल आसार हैं।

सुबह नौ बजे दिखने लगा असर | Rajasthan Weather

गर्मी के रोद्र रूप में आने के संकेत सुबह नौ बजे ही सामने आ गए थे। नौ बजे तापमान 31 डिग्री को पार कर गया था वहीं टंकियों में जमा पानी भी गर्माहट को अपने में समाने लगा था। रोद्र रूप के चलते सड़कों पर आवाजाही रूक सी गई थी। टंडे व शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है। गन्ने के रस, छाछ व नीबू पानी की स्टालों के आसपास लोग नजर आ रहे हैं। रोजमर्रा के कार्यों के अलावा किसान वर्ग ही बाजार में नजर आ रहा है।

यह रहा तापमान

श्रीगंगानगर में 45.2, हनुमानगढ़ संगरिया 44 बाड़मेर 46, जालौर 45.5 जौधपुर फलौदी व जैसलमेर में 45.4 डिग्री तक, बीकानेर 44.6, चुरू 43.4, कोटा में 44.6, जयपुर में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार 7 मई को 1 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है।

प्रातः 7.30 बजे से लेकर 11 बजे तक संचालित होंगे विद्यालय

श्रीगंगानगर। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के अदेशानुसार जिले में हीट वेव के मद्देनजर राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके चलते जिले में समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों (कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक) का विद्यालय प्रातः 7.30 बजे से लेकर 11 बजे तक संचालित होगा।

जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के अनुसार हीट वेव के मद्देनजर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से विचार विमर्श उपरान्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। उक्त समय परिवर्तन केवल कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए है। Rajasthan Weather

बीकानेर में समस्त विद्यालयों में 12 बजे समाप्त होगा शैक्षणिक कार्य

बीकानेर। जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव के मौसम को देखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के कक्षा 12 वीं तक के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार भीषण गर्मी और हीटवेव के मद्देनजर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के परिप्रेक्ष्य में यह आदेश जारी किए गए हैं, सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय या गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आदेश आगामी आदेश तक प्रभाव में रहेंगे। Rajasthan Weather

यह भी पढ़ें:–  यमुना स्नान के दौरान डूबे पांच दोस्त, एक की मौत