जमीन बेचकर दिए थे आरोपी को रुपए | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Fraud: कबूतरबाजी के मामलो में आमजन से धोखाधड़ी करने वालो आरोपियों पर पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 1.13 करोड़ ठगने के मामले में आरोपी गांव जस्सोवाल जिला लुधियाना पंजाब निवासी अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। Kaithal News
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव चंदलाना निवासी जसप्रीत सिंह की शिकायत अनुसार वह विदेश जाने का इच्छुक था। गांव हरुआल जिला गुरदासपुर पंजाब निवासी शेरा से उसकी जान-पहचान हो गई। वह दुबई में रहता है और विदेश भेजने का कार्य करता है। उसने पिछले साल अप्रैल 2023 में शेरा के साथ व्हाट्सएप पर बात की। शेरा ने उसे बताया कि वह उसे विदेश भेज देगा। उसके बाद परिवार सहित अमेरिका जाने की सहमति जता दी। अमेरिका भेजने के लिए आरोपी ने एक करोड़ 20 लाख में सौदा तय कर कर लिया। Kaithal News
इसमें 42 लाख दुबई पहुंचने पर और बची हुई रकम अमेरिका पहुंचने पर देना तय हुई। आरोपी शेरा संधू ने 27 अप्रैल 2023 को उसका व परिवार का दुबई का वीजा लगवा दिया। वह 29 अप्रैल 2023 को पत्नी व बच्चे और परिवार सहित दुबई पहुंच गया। वहां पहुंचने पर तय बातचीत के तहत उसके भाई हरमीत व माता लखविंद्र कौर ने आरोपी के खाते में 11 लाख रुपये भेजे। इसमें सवा लाख गूगल पे से और 42 लाख रुपये भाई हरमीत व दोस्त प्रदीप ने आठ जुलाई 2023 को नकद दे दिए। रुपये आरोपी के कहे उसकी टीम के सदस्य साहिल निवासी लाडवा को जमीन बेच कर दिए।
आरोपी 54 लाख 25 हजार रुपये लेने के बाद उसके परिवार को आश्वासन देता रहा। वह कहता रहा कि अमेरिका का वीजा अभी बंद है। उन्हें डोंकी से अमेरिका भेज देगा और मैक्सिको के रास्ते होते हुए अमेरिका पहुंचेंगे। आरोपी ने यह भी कहा कि डोंकर्स मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए ज्यादा पैसों की मांग करते है। आपको 45 लाख उसे और देने होंगे, तो वह जल्दी ही अमेरिका पहुंचा देगा। इस पर उसने कहा कि वह पहले ही 54 लाख रुपये दे चुका है। बकाया राशि अमेरिका पहुंचने पर देना तय हुआ था। इस पर कहा कि यदि यह रुपये न दिए तो उसकी ओर से दी गई पहले वाली राशि भी बेकार चली जाएगी। Kaithal News
आरोपी ने कहा आप उसकी टीम के सदस्य अमृतपाल सिंह, सतनाम और सतनाम की घरवाली जो शेरा संधू की रिश्ते में बहन लगती है, उसे 45 लाख रुपये दे दो। शेरा के कहे अनुसार मोहाली बस स्टैंड के सामने 45 लाख रुपये 27 जुलाई 2023 को देकर आए। इसके बाद सात हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की, वह भी दिए। आरोपी उसे बहकाता रहा, लेकिन अमेरिका नहीं भेजा। जब रुपये मांगें तो फोन उठाना बंद कर दिया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 27 जुलाई 2023 को मोहाली से 45 लाख रुपए आरोपी अमृतपाल लेकर गया था।
आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पूछताछ सहित बरामदगी के लिए 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:– Certificates Awarded: कोर्स पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान