मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों को चौपाल लगाकर जागरूक करें: गंभीर सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: इस बैठक में गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी और कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, मौजूद  रहे।

एडीएम सिटी ने की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के साथ बैठक, दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर, एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने इस बैठक में जनपद के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा के प्रति सुधारात्मक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने  कहा  कि  पूरे प्रदेश में सबसे अधिक कोर्टकेस पर आर्थिक दण्ड के लिए, उसकी वसूली पर भी विशेष अभियान चलाया जाए।

ठेली, पटरी पर खाद्य पदार्थ बेचने वालों तथा रेस्टोरेंट, खोमचों आदि में पूरी, समोसा, भटूरे आदि खाद्य पदार्थों को बनाने में खाद्य तेल की  गुणवत्ता और  दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों, मावा, पनीर, मिठाईयों तथा अन्य खाद्य पदार्थों आदि में मिलावट की रोकथाम के लिये, दूध, मावा मण्डियों और  मिष्ठान भण्डारों का निरीक्षण करते हुए खाद्य सुरक्षा के प्रति सुरक्षात्मक जागरूक किये जाने के सख्त निर्देश दिए है। Ghaziabad News

स्कूल कॉलेजों में संचालित किचन, मैस, कैंटीन की भी परखें गुणवत्ता

एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने कहा कि एक खाद सुरक्षा विभाग अभियान चलाकर जनपद के स्कूल एवं कॉलेज  और अन्य स्थानों में स्थापित किचन, मैस, कैंटीन का निरीक्षण करते हुए, उनकी गुणवत्ता को परखे और उन्हें साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल एवं खाद्य सुरक्षा के प्रति सुधारात्मक जागरूक करें। इसके अलावा मिड-डे मिल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाले खाद्यान्न बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा वितरित होने वाले पुष्टाहार की चेकिंग भी करें।

कहा कि  न्याय निर्णयन अधिकारी न्यायालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत प्रचलित वादों मेंदण्डित अर्थदण्ड को समय से जमा कराएं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि स्ट्रीट फूड की गुणवत्ता के लिए 04 से 06 लोगों की एक चौपाल लगाते हुए जगह -जगह लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति सुधारात्मक जागरूक करें। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Certificates Awarded: कोर्स पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान