Haryana News: अल्पमत में पहुंचने के बाद भी क्यों सेफ है हरियाणा की नायब सरकार? जानिये विधानसभा का नंबर गेम

Haryana News: अल्पमत में पहुंचने के बाद भी क्यों सेफ है हरियाणा की नायब सरकार? जानिये विधानसभा का नंबर गेम

Haryana Assembly Number game:  दरअसल मंगलवार को 3 निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी से अपना समर्थन वापस ले लिया हैं, उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया हैं, इसके साथ ही वर्तमान सरकार अल्पमत में आ गई हैं।90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 40, कांग्रेस के 30 और जेजेपी के 10 विधायक हैं, दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, पुंडरी से रणधीर सिंह गोलन औऱ नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर ने विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस चीफ उदय €भान की मौजूदगी में रोहतक में अपने फैसले की घोषणा की हैं। Haryana News

Cotton Cultivation: ऐसी तकनीक, जिससे दोगुनी होगी कपास की पैदावार

दरअसल बीतें दिनों जननायक जनता पार्टी के कुछ विधायको ने भाजपा को समर्थन देने का संकेत दिया हैं, जेजेपी ने मार्च में गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। वहीं भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए, और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए और चुनाव कराया जाना चाहिए, यह जनविरोधी सरकार हैं, वहीं जेजेपी नेता दिग्विज सिंह चौटाला ने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा को लोगों का विश्वास खो चुकी सरकार को गिराने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि हुड्डा को तुरंत राज्यपाल से मिलना चाहिए, और उन्हें स्थिति से अवगत कराना चाहिए।

Government Employees News: सरकारी कर्मचारियों को शानदार तोहफा, खुशखबरी का आदेश जारी

क्यों वापस लिया समर्थन? Haryana News

धर्मपाल गोंदर ने कहा कि उन्होंने किसानों, महंगाई और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों के कारण ये फैसला लिया हैं, उदय भान ने कहा, कि तीनों निर्दलीय विधायक ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया हैं, बीजेपी सरकार को पहले जेजेपी के 10 विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन जेजेपी ने भी समर्थन वापस ले लिया और अब निर्दलीय भी जा रहे हैं।

वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि नायाब सिंह सैनी सरकार अब अल्पमत में आ गई हैं, सैनी को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्हें एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है, वहीं आपको बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

किस पार्टी के पास है कितने विधायक? Haryana News

बीजेपीः 40 विधायक
निर्दलीयः 7 विधायक
जननायक जनता पार्टीः 10 विधायक
कांग्रेसः 30 विधायक
हरियाणा लोकहित पार्टीः 1 विधायक
इंडियन नेशनल लोकदलः 1 विधायक

क्या बन सकती हैं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार?

फिलहाल हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक हैं, 3 विधायकों के समर्थन के साथ इसकी संख्या 33 तक पहुंच गई हैं, वहीं यह बहुमत के हिसाब से 13 विधायक कम हैं,ऐसे में हरियाणा त्रिशंकु विधानसभा के कगार पर हैं, जिसमें किसी भी एक पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं हैं। ऐसे परिदृश्य में राज्यपाल आमतौर पर सबसे बड़ी पार्टी के नेता को 10 दिनों की अवधि के लिए सरकार बनाने का निमंत्रण देते हैं, इस अवधि के दौरान पार्टी को अन्य दलों से समर्थन हासिल करने का अवसर दिया जाता हैं। यदि पार्टी निर्धारित 10 समय सीमा के भीतर पर्याप्त समर्थन जुटाने में विफल रहती हैं, तो राज्यपाल सरकार को भंग कर देते हैं, इसके साथ ही विधानसभा चुनाव का दरवाजा खुल जाएगा।