सेंट्रल जेल से 11 मोबाइल व 9 सिम बरामद

Firozpur News
Central Jail Firozpur: केन्द्रीय जेल फिरोजपुर से 17 मोबाईल बरामद

तरनतारन (सच कहूँ न्यूज)। Tarn Taran News: सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जेल के अंदर से मोबाइल फोन, नशीली दवाएं और अन्य सामान बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब जेल प्रशासन की ओर से की गई तलाशी के दौरान 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 2 चार्जर बरामद किए गए। इस संबंध में गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने एक संदिग्ध को नामजद कर आगे की जांच शुरू कर दी है। Tarn Taran News

सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान वार्ड नंबर 2 के बैरक नंबर 5 से 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 2 चार्जर बरामद किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में जतिन सेठी पुत्र संदीप सेठी निवासी रामा मंडी, जालंधर ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। Tarn Taran News

यह भी पढ़ें:– नेहरू वर्ल्ड स्कूल में स्पिक मैके: पद्मश्री शोवना नारायण की प्रस्तुति ने बांधा समा