संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। Welfare Work: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से प्रेरित होकर संगरिया ब्लॉक के सेवादार भाई इन्सानियत मुहिम के तहत आज एक बार फिर मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की सार-संभाल कर उनके परिजनों तक पहुंचाने की सेवा में जुट गए हैं। सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि सेवादारों को नगरपालिका संगरिया के पास आज प्रात: मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति मिला जो भूख और प्यास से व्याकुल नजर आ रहा था। Sangaria News
फट्टे-पुराने कपड़े पहन रखे थे और सिर पर कचरे से भरा हुआ थैला उठा रखा था। प्रेमी ने इसकी सूचना संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लाल चंद इन्सां को दी। सेवादारों ने मौके पर जाकर उसकी संभाल की। उसके बारे में पूछा तो उसकी भाषा की समझ नहीं आ रहीं। वह बंगाली भाषा बोल रहा था। ऐसी हालत में सेवादारों ने उस व्यक्ति की सार-संभाल की, खाना खिलाया व पुलिस थाना में सूचना दी। इसके बाद उसे संगरिया के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र में लेकर आए। Sangaria News
यहां उसके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था करने के बाद बंगाली भाषी व्यक्ति को बुलाकर उसकी भाषा समझने की कोशिश की तो उसने अपना नाम हरिबुला वर्मन निवासी कालीपराई वनोटी बंगाल बताया। उसके बताए अनुसार परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया के सहारे गुमशुदा व्यक्ति की फोटो वायरल की। इस संबध में पुलिस प्रशासन व मीडिया से भी सहयोग की अपील की है। इस कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, 15 मैंबर प्रबल गोयल इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, अमराराम इन्सां, गोपाल इन्सां व निष्काम सेवा समिति के सेवादार रविंद्र सिंह ने सहयोग किया। Sangaria News
यह भी पढ़ें:– नेहरू वर्ल्ड स्कूल में स्पिक मैके: पद्मश्री शोवना नारायण की प्रस्तुति ने बांधा समा