अमित हत्याकांड में वांछित दिल्ली की युवती गिरफ्तार, भेजा कारागार

Kairana News
Kairana News: अमित हत्याकांड में वांछित दिल्ली की युवती गिरफ्तार, भेजा कारागार

छह दिन पूर्व हत्या करके कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित ईंख के खेत में फेंक दिया था पानीपत के युवक का शव | Kairana News

  • हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस तीन दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके भेज चुकी है जेल

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: पानीपत के अमित हत्याकांड में वांछित चल रही दिल्ली की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इससे पूर्व पुलिस तीन दिन पहले दोहत्यारोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। हालांकि हत्याकांड का चौथा आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। Kairana News

विगत 1 मई 2024 को कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित तौहीद पुत्र जमील निवासी मोहल्ला आलखुर्द कस्बा कैराना के ईंख के खेत में पुलिस को एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसपी शामली अभिषेक झा, एएसपी संतोष कुमार व सीओ अमरदीप मौर्य ने सर्विलांस तथा फील्ड यूनिट टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया था। अगले दिन मृतक युवक की पहचान अमित पुत्र शिवबालक निवासी पानीपत के रूप में हुई थी। Kairana News

युवक अमरजीत ने स्थानीय कोतवाली पर अमन त्यागी, अंकुश त्यागी, अंकुश उर्फ लंबू व ज्योत्स्ना के विरुद्ध अपने भाई की हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया था। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड में वांछित आरोपी ज्योत्सना पुत्री चंद्रभान निवासी मोहल्ला किशनगंज करोलबाग नई दिल्ली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस इससे पूर्व विगत रविवार को मुठभेड़ के बाद हत्याकांड में शामिल अमन त्यागी व अंकुश उर्फ लंबू को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जबकि हत्याकांड का चौथा आरोपी अंकुश त्यागी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Income Tax Slabs FY 2024-2025: नई कर व्यवस्था से चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये स्टेप!