महाराष्ट्र से वैष्णो देवी माथा टेकने आया था परिवार, गांव राववाली के पास हुआ हादसा
- हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार, मामला दर्ज | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर देहात के थाना मकसूदां के अधीन आते गांव राववाली के पास सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे माता वैष्णो देवी से माथा टेक कर लौट रहीं दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। हादसे में बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। Jalandhar News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सुरामऊ के रहने वाले गानू राम लाल (59), अपने बेटे लोकेश कुमार (33), बहू अनिशा (27) और पोती 11 साल की निहारिका और दो अन्य रिश्तेदार कार में सवार होकर श्री माता वैष्णों देवी के दरबार तीन दिन पहले गए थे। सोमवार सुबह सभी जालंधर वापिस लौट रहे थे। रामलाल की कार जालंधर जम्मू हाईवे पर थी। पठानकोट से जालंधर की ओर आ रहे थे। जब रायपुर रसूलपुर के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना के वक्त लोकेश ड्राईविंग कर रहा था। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड साइड पर लगे पेड़ से जा टकराई। Jalandhar News
वहीं, इनोवा गाड़ी खेतों में उतर गई, मगर उनका कोई नुक्सान नहीं हुआ और वह मौके से फरार हो गया। हादसे में एक निहारिका नामक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य को तुरंत निजी अस्पताल में लोगों की मदद से पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एकाएक कर सभी को मृत घोषित कर दिया। थाना मकसूदां के एसएचओ बिक्रम सिंह ने चारों लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारे गए सभी व्यक्ति एक परिवार के सदस्य थे। बीएसएफ में कार्यरत बेटे के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– मृतक युवक की माँ का दिनभर इंतजार करती रही कोतवाली पुलिस