ट्रक से 20 किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

Malerkotla News
Malerkotla News: मलेरकोटला:- गिरफ्तार आरोपी पुलिस पार्टी के साथ।

केबिन के पीछे छिपा रखी थी अफीम, केस दर्ज

मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Malerkotla News: मालेरकोटला पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 20 किलो अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान जिला पुलिस प्रमुख डॉ. सिमरत कौर, आईपीएस ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब थाना संदौड़ की पुलिस पार्टी और काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने गांव फरवाली में विशेष नाकाबंदी की। Malerkotla News

इस दौरान ट्रक नंबर पीबी-13-एआर-9008 को रोका गया, जिसका चालक गुरदीप सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ पंजगराईयां, जिला संगरूर और कंडक्टर संदीप उइके पुत्र नंद किशोर निवासी बड़ी, जिला रायसेन (मध्य प्रदेश) था। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त ट्रक की गहराई से जांच की तो केबिन में ड्राइवर की सीट के पीछे से एक प्लास्टिक के लिफाफे में 20 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपियों को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। Malerkotla News

यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: पंजाब कांग्रेस के महासचिव व भाजपा नेता खुल्लर आप में शामिल