लाइनमैन पर भी फोन नहीं उठाने का लगाया आरोप
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घंटों तक कॉलोनी के कुछ घरों में बिजली सप्लाई न होने से आक्रोशित टाउन की भभूता सिद्ध कॉलोनी के विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन करते हुए अधिकारी का घेराव किया। वार्ड पार्षद के नेतृत्व में विरोध दर्ज करवा रहे कॉलोनीवासियों ने लाइनमैन पर भी फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कॉलोनी में नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने व लाइनमैन को बदलने की मांग एईएन से की। Hanumangarh News
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनाने से पहले भाजपा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर कोसती थी। आज उस भाजपा ने स्वयं की सरकार बनने के बाद अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बिजली बिलों में बेस फ्यूल सरचार्ज के नाम पर जनता को लूटने का काम शुरू कर दिया है। एक तरफ जनता को लूटना शुरू कर दिया है दूसरी तरफ गर्मी शुरू नहीं हुई है उससे पहले ही बिजली के हालात बद से बदतर हो गए हैं। 14-14 घंटे से बिजली कट रही है। जो सार्वजनिक नम्बर जारी किए गए हैं उन नम्बरों पर उपभोक्ता कॉल करते हैं तो कर्मचारी कॉल रिसीव नहीं करते। Hanumangarh News
जोधपुर डिस्कॉम के टोल फ्री नम्बर से एक ही बात रिप्लाई होती है कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। इस पर काम शुरू हो गया है। बेनीवाल ने बताया कि टाउन की अम्बेडकर कॉलोनी में रविवार रात्रि साढ़े दस बजे से लेकर सोमवार दोपहर तक कई घरों में बिजली नहीं है। न तो लाइनमैन, न ही जेईएन, एईएन और एक्सईएन की ओर से फोन उठाया गया। इससे परेशान मोहल्ले के नागरिकों को एकत्रित होकर एईएन ऑफिस पहुंचकर विरोध दर्ज करवाना पड़ा है। अधिकारियों ने जल्द बिजली दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।
फ्यूल सरचार्ज के खिलाफ सडक़ों पर लड़ाई शुरू की जाएगी
उन्होंने कहा कि बिजली दुरुस्त होगी या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन बिजली बोर्ड सरकार के आदेशों की पालना पूरी तरह से करते हुए उपभोक्ताओं को लूटने का काम बखूबी कर रहा है। बिजली अगर कट हो रही है या नहीं मिल रही, इसके लिए विभाग जिम्मेवार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस सप्ताह में बिजली बोर्ड की ओर से जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहां ट्रांसफार्मर लगवा दे, अन्यथा सोमवार को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता एईएन कार्यालय के समक्ष धरना शुरू करेगा। फ्यूल सरचार्ज के खिलाफ सडक़ों पर लड़ाई शुरू की जाएगी। उधर, एईएन मोहित कुमार ने बताया कि भभूता सिद्ध कॉलोनी में रविवार रात्रि को विद्युत तार टूट गई। सूचना पर तार जुड़वा दी।
इसके बाद ट्रांसफार्मर की सिम्बल जल गई। उसे भी ठीक कर रात्रि को सप्लाई चालू कर दी परंतु कुछ घरों में सप्लाई बंद थी। सोमवार सुबह कर्मचारियों को कॉलोनी में सप्लाई चालू करने के लिए भेजा गया। लेकिन फिर भी कुछ घरों में सप्लाई बंद रह गई। इस सप्ताह में ट्रांसफार्मर लगाने व लाइन खींचने सहित अन्य कार्य करवा समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। एईएन ने बताया कि कर्मचारी की ओर से फोन नहीं उठाने की शिकायत भी मिली है। उक्त कर्मचारी की जगह किसी अन्य को लगाकर पाबंद किया जाएगा। Hanumangarh News
Road Accident: बाइक को टक्कर मारकर मिनी बस से टकराई स्कॉर्पियो, पाँच मरे, 20 घायल