जाखल (तरसेम सिंह)। गंदगी और कबाड़ से भरा रहने वाला पुलिस थाना आज हरा भरा एवं फूलों से सुसज्जित दिखाई दे रहा है पुलिस थाना का मुख्य द्वार व इसके बाद परिसर जहां साफ सुथरा एवं हरा-भरा बन गया है वहीं इसके अंदर बना प्रांगण भी आकर्षक फूलदार पौधों से सुसज्जित किया गया है इसका श्रेय पुलिस थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह को जा रहा है जिन्होंने न केवल पुलिस थाना को हरा भरा बनाने में पहल की है बल्कि खुद की जेब से भी करीब 20 हजार की राशि खर्च कर लोगों को एक नई मिसाल दी है। उन्होंने इस पूरे कार्य को करवाने के लिए क्षेत्र के लोगों का सहयोग भी लिया है। जिसके लिए वह उनका आभार भी प्रकट कर रहे हैं। थाना के कर्मचारी एवं मुंशी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि एसएचओ कुलदीप सिंह ने जो पहल की है। उसके लिए वह उनका आभार भी प्रकट करते हैं। और उनका हर तरह का सहयोग करने के लिए भी पूरी तरह से प्रयासरत है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इससे पहले में भट्टू कलां पुलिस थाना में था वहां पर भी पर्यावरण को बढ़ावा देने और सफाई के महत्वता को बताने के लिए कार्य किए गए थे। जिसकी बदौलत वहां पर भी आज मुझे याद किया जाता है। ऐसा ही एक संदेश आज जाखल पुलिस थाना में दिया गया है। जहां पार्क को हरा भरा बनाने के लिए जहां फलदार एवं फूलदार पौधे लगाए गए हैं। वहीं घास फूस लगाकर लोगों के लिए बैठने एवं सुकून भरा माहौल देने का प्रयास किया गया है।
कुलदीप सिंह एसएचओ पुलिस थाना जाखल