सराहनीय पहल: ब्लॉक महल कलां की साध-संगत ने पक्षियों के लिए बांटें 300 सकोरे

Barnala News
Mehal Kalan News: सराहनीय पहल: ब्लॉक महल कलां की साध-संगत ने पक्षियों के लिए बांटें 300 सकोरे

…ताकि गर्मी में कोई भी परिंदा भूखा-प्यासा न रहे | Barnala News

  • नियमित दाना-पानी डालने के लिए विशेष ड्यूटियां भी लगाई | Barnala News

महल कलां (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Mehal Kalan News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा तपती गर्मी के मौसम को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही ‘पक्षी बचाओ’ मुहिम के तहत पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने के लिए मिट्टी के सकोरे रखने शुरु कर दिए गए हैं। इसी कड़ी के तहत रविवार को ब्लॉक महल कलां की साध-संगत द्वारा गांव सद्दोवाल में ब्लॉक की नामचर्चा दौरान 300 के करीब मिट्टी के सकोरे साध-संगत को बांटे गए। Barnala News

जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक हजूरा सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर अमल करते ब्लॉक की साध-संगत ने गर्मी के मौमस के मद्देनजर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने के लिए मिट्टी के सकोरे बांटे हैं। जिम्मेवारों ने बताया कि बेजुबान परिंदों का ख्याल रखना जरूरी है। गर्मी के दिनों में दाना-पानी के अभाव में पक्षी मर जाते हैं। थोड़ा दाना-पानी डालने से गर्मी में चिड़ियों की जान बचाई जा सकती है। बेजुबानों की इन्हीं मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए साध-संगत ने यह फैसला लिया है। Barnala News

उन्होंने बताया कि यह सकोरे बड़े पेड़ों के नीचे छाया में रखे जाएंगे। यही नहीं इनमें दाना-पानी डालने के लिए डेरा श्रद्धालुओं की ड्यूटियां भी लगा दी गई हैं। इस मौके ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में 85 मैंबर सुखपाल सिंह इन्सां, 85 मैंबर पूनम इन्सां व नाथ सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक निर्मल सिंह सद्दोवाल, कर्मजीत सिंह, दलजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, लछमन सिंह, जसविन्दर सिंह इन्सां, बलविन्दर सिंह इन्सां व साध-संगत मौजूद थी। Barnala News

यह भी पढ़ें:– खरड़ में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा बड़ी धूमधाम से हुई