5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया | Naamcharcha
खरड़ (सच कहूँ/एमके शायना)। Kharar News: ब्लॉक खरड़ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता कल्याण केंद्र खरड़ में बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई। नाम चर्चा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। नाम चर्चा पंडाल को सुंदर ढंग से सजाया गया था। नाम चर्चा को लेकर साध संगत में काफी उत्साह देखने को मिला। नाम चर्चा के दौरान ब्लॉक खरड़ और आसपास के क्षेत्रों से भी लोग शामिल हुए। Naamcharcha
ब्लॉक प्रेमी सेवक सुनील इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ नामचर्चा की शुरुआत की। कविराज भाईयों ने प्रेम व भक्ति के भजन सुनाकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से शबदबानी सुन गुरु के प्रति अटूट आस्था व्यक्त की। नामचर्चा के दौरान साध संगत ने पूज्य गुरु जी को लगातार रहमतों और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डाॅ. गुरुमीत राम रहीम सिंह जी इंसान द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए डैपथ अभियान (अखिल भारतीय नशा मुक्त अभियान ध्यान, योग एवं स्वास्थ्य) के तहत उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
नाम चर्चा के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे 5 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन भी वितरित किया गया। राशन लेने आये परिवारों ने पूज्य गुरुजी को इस कृपा के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर 15 मैंबर बृजपाल इन्सां, मोहित बजाज इन्सां, संजीव इन्सां, टोनी इन्सां, राजिंदर पाल इन्सां, कश्मीरी इन्सां, एमएसजी आईटी विंग के सदस्य विशाल बजाज, अमित बजाज, नीरज इन्सां व अन्य साध संगत भाईबहन उपस्थित थे। Naamcharcha