आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून | IGNOU News
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला गया है। जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2023 सत्र में वार्षिक पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है, ऐसे विद्यार्थी इग्नू के री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर अपनी द्वितीय और तृतीय वर्ष की फीस जमा करवा सकते हैं। इसके साथ-साथ जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है वे भी जुलाई 2024 सत्र में अपने अगले सेमेस्टर की फीस जमा करवा सकते हैं। IGNOU News
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईजीएनओयू डॉट एसी डॉट आईएन पर री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से फीस जमा करे। री-रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। इस मौके पर इग्नू स्टडी सेंटर 1031 भोडिया खेड़ा के कोआॅर्डिनेटर डॉ. गुरनाम चंद ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने किसी कारणवश अपनी असाइनमेंट्स अपने अध्ययन केंद्र पर जमा नहीं करवाई है, ऐसे विद्यार्थी 15 मई तक अपने अध्ययन केंद्र पर असाइनमेंट्स जमा करवा सकते हैं। IGNOU News
चुनाव कार्यालय की नई पहल: सेल्फी अपलोड करें 25 हजार नगद ईनाम पाएं!