EPFO Pension Calculator: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने रिटायरमेंट के बाद भी इनकम को जारी रखने के लिए प्रोविडेंट फंड स्कीम चलाई जा रही हैं। इस स्कीम में निवेशक हर महीने अपनी सैलरी से एक फिक्सड अमाउंट पीएफ अकाउंट में डिपॉजिट करता हैं, पीएफ अकाउंट में जितना कर्मचारी कॉन्ट्रिब्यूट करता हैं उतनी ही कंपनी द्वारा भी कॉन्ट्रिब्यूट किया जाता हैं। वहीं कंपनी द्वारा किया जा रहा कॉन्ट्रिब्यूशन में से 3.67% इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड और 8.33% इंप्लॉई पेंशन स्कीम में जाता हैं, पीपीएफ में निवेशक को (Employee’ Deposit Linked Insurance) का बेनिफिट मिलता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर पीएफ मेंबर की असमय मृत्यु हो जाती हैं, तो पीएफ अकाउंट के नॉमिनी को 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता हैं, अगर आप भी पीएफ अकाउंट में निवेश करते हैं, तो चलिए आपको बताते है कि आपको कितनी पेंशन मिलेंगी।
नेपाल ने किया करेंसी नोट में भारतीय इलाकों का जिक्र
कितना मिलेगा पेंशन | Pension Calculator
EPFO के निवेशकों को सुविधा मिलती हैं, कि वह पेंशन और EDLI बेनेफिट्स को कैलकुलेट कर सकते हैं, इसमें वह जान सकते हैं कि उनके द्वारा किये गए टोटल निवेश पर कितना पेंशन और कितना EDLI का लाभ मिलेगा।
इसके लिए ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर निवेशकों को पेंशन कैलकुलेटर की सुविधा मिलती हैं, इसमें आप अपनी नौकरी और इनकम की जानकारी देकर चेक कर सकते हैं कि मैच्योरिटी के बाद आपको कितना मंथली पेंशन मिलेगा।
कैसे कैलकुलेट करें पेंशन
- आपको Pension Calculator के पेज को ओपन करना हैं।
- इसके बाद आप अपना डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और नौकरी जॉइन करने, छोड़ने जैसे बाकी सभी डिटेल भरें।
- अब आपको Show/Update details पर क्लिक करना हैं। और इसके बाद आपको सक्रीन पर 58 साल की पूरी होने की तारीख, अर्ली पेंशन के लिए 50 साल की उम्र और पेंशन स्टार्टिंग डेट कैलकुलेट करके शो होगा।
- वही अगर आप चाहें तो 50 साल की उम्र के बाद भी आप पेंशन का लाभ ले सकते हैं, हालांकि, अर्ली पेंशन में पेंशन की राशि कम हो जाती हैं, वहीं 58 साल के हो जाने का बाद आपको पूरी पेंशन मिलेंगी।
- आप Pension Calculator में पेशन स्टार्टिंग डेट और पेंशन के लिए सैलरी डालकर Show/Update details पर क्लिक करें, इसके बाद आपको स्क्रीन पर मंथली पेंशन अमाउमंट शो होगा।
कैसे काम करता हैं EDLI कैलकुलेटर?
आपको ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएफ अकाउंट लॉग-इन करना हैं, अब डैशबोर्ड पर सर्विसेज टैब में EDLI and Pension Calculator को सेलेक्ट करना हैं, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इन ऑप्शन में आपको EDLI Benefit Calculaltor को सेलेक्ट करना हैं, EDLI Benefit Calculator में आपको EPFO मेंबर की मौत की तारीख, एवरेज प्रोग्रेसिव बैलेंस और बाकी जानकारी को दर्ज करके Show Updated Calculation पर क्लिक करना हैं, अब स्क्रीन पर आपको EDLI बेनेफिट्स का लम सम अमाउंट शो होगा।
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
बता दें कि यह जरूरी नहीं हैं कि आपको जो पेंशन कैलकुलेटर में अमाउंट शो हो रहा है वो बिल्कुल सही हों, अगर पीएफ मेंबर की मौत अप्रैल 2022 में हुई हैं, तो प्रोग्रेसिव बैलेंस अप्रैल 2021 मार्च 2022 तक का कुलकुलेट किया जाएगा।
बता दें कि प्रोग्रेसिव बैलेंस पीएफ बैलेंस और पिछले 12 महीने का पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का टोटल होता है, आप ईपीएफ पासबुक में प्रोग्रेसिव बैलेंस चेक कर सकते हैं, पेंशन कैलकुलेटर में केवल सुपरएनुएशन पेंशन और अर्ली पेंशन ही शो होता हैं।