स्वीकृतशुदा खाला तोड़ सिंचाई से वंचित करने का आरोप

Hanumangarh News
स्वीकृतशुदा खाला तोड़ सिंचाई से वंचित करने का आरोप

मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना में सौंपा परिवाद | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्वीकृतशुदा खाला तोडक़र सिंचाई से वंचित करने का आरोप लगाते हुए गांव रोड़ांवाली निवासी एक किसान ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद पेश किया है। छिन्दा पुत्र फकीरचन्द लोहार निवासी रोड़ांवाली ने बताया कि उसकी कृषि भूमि चक 4 आरआरडब्ल्यू में स्वीकृतशुदा भौतिक रूप से चल रहे राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खाला से सिंचाई होती आ रही है। 2 मई की रात्रि को करीब 11 बजे राकेश पुत्र कृष्णलाल, चन्द्रकला पत्नी कृष्णलाल बिश्नोई निवासी रोड़ांवाली वगैरा ट्रैक्टर लेकर उसके खेत में घुसे और 3 मई की सुबह 7 बजे तक उक्त खाला को गैर कानूनी तरीके से जान-बूझकर तोड़-फोड़ कर दिया। Hanumangarh News

इससे वह अपनी कृषि भूमि में सिंचाई करने से वंचित हो गया है व फसल का नुकसान हुआ है। छिन्दा लोहार के अनुसार पूर्व में 1 मई को जंक्शन पुलिस थाना से पुलिस दल उसकी ओर से शिकायत करने पर जांच के लिए मौके पर गया था। तब स्वीकृतशुदा खाला चल रहा था। 2 मई की रात्रि को उक्त खाला तोड़-फोड़ कर दिया है जो गैर कानूनी है। छिन्दा लोहार ने मांग की कि राकेश कुमार, चन्द्रकला वगैरा के खिलाफ कृषि भूमि में सिंचाई के लिए भौतिक रूप से चल रहे स्वीकृत शुदा खाला को जान-बूझकर गैर कानूनी रूप से तोड़-फोड़ कर सिंचाई से वंचित कर फसल का नुकसान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के साथ स्वीकृतशुदा खाला को कृषि भूमि की सिंचाई के लिए बहाल करवाने की मांग की। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update: गर्मी के रौद्र रूप पर भारी पड़ेगी बारिश, 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी!