Arvinder Singh Lovely Join BJP: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दल बदलने का सिलसिला थम नहीं रहा है और हर दिन कोई न कोई किसी न किसी पार्टी का दामन थाम लेता है। इसी के तहत दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने विपक्षी पार्टी से इस्तीफा देकर कुछ ही दिन बाद शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया। इस वरिष्ठ राजनेता ने पहले जोर देकर कहा था कि वह ‘‘किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे’’ और उन्होंने बस अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के हवाले से अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा लवली को पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतार सकती है। Delhi Congress
‘‘हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का मौका दिया गया है।’’ लवली ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कहा कि ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश में भाजपा की सरकार बन रही है और वो भी प्रचंड बहुमत के साथ। आने वाले दिनों में भाजपा का झंडा दिल्ली में भी लहराएगा।” वर्णनीय है कि उन्होंने पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता गौतम गंभीर और आप उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पूर्व क्रिकेटर ने 3.93 लाख वोटों से सीट जीती जबकि लवली 24% वोटों से पीछे रहे। दिल्ली में छठे चरण के दौरान सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा। Delhi Congress
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा हो सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप से बाहर! चोट की आशंका!