कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में एक युवक से डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर करीब 16 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक ने इंस्टाग्राम पर वर्क एट होम की एड देखी थी। इसके माध्यम से ही वह झांसे में आया और रुपए दोगुने करने के लालच में अपनी राशि गंवा बैठा। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। साइबर थाना में दी गई शिकायत में शहर के खुराना रोड निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि 25 जनवरी 2024 को इंस्टाग्राम पर वर्क एट होम की एक एड के जरिए मोनिका नाम की लड़की से उसका इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ, जिसमें उसे एक वाट्सएप नंबर मिला। जब इस नंबर पर वाट्सएप मैसेज किया तो एक मैसेज राधिका की तरफ से आया। Kaithal News
जब राधिका से चैट की तो उन्होंने घर बैठे काम करने का आॅफर दिया। इसमें घर बैठे कुछ टास्क कंपलिट करने पड़ेंगे। इसके लिए उसे एक लिंक टेलिग्राम का दिया। उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके पास टेलीग्राम पर बात होने लगी। जहां पर मोनिका नाम की लड़की ने उसे मनी इन्वेस्टिंग स्कीम के बारे में बताया और शुरु में 26 जनवरी 2024 को उसके एक हजार रुपए इन्वेस्ट करने का टास्क कंपलीट करवाया। जिसमें मुझे 300 रुपए का लाभ हुआ इसके बाद सात हजार रुपए इन्वेस्ट किया। इसके बाद आरोपी उसे थोड़ा-थोड़ा लालच दिखाकर रुपए इन्वेस्ट करवाते गए।
उसे नए नए टास्क दिए गए। अलग-अलग यूपीआई के माध्यम से 15 लाख 99 हजार 706 रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद उसके पास आरोपी के पास फोन आए। वह उसे धमकियां देने लगा। उसे रुपए वापस मांगे तो उलटा उस पर ही पुलिस में केस दर्ज करवाने की धमकी दी। साइबर थाना के जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी जांच की जा रही है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 भारतीय