नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी और सीबीआई को नोटिस देकर जवाब मांगा है। साथ ही सिसादिया को बीमार पत्नी सीमा से हफ्ते में एक बार मिलने की इजाजत भी दे दी। मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी। ट्रायल कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सिसोदिया ने 30 अप्रैल को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ के समक्ष याचिका दायर की थी। Manish Sisodia
Supreme Court: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ब्यान! जल्द होंगे बाहर?