शिनाख्त न होने पर 72 घंटे बाद मृतक युवक के शव का लावारिस में किया गया अंतिम संस्कार
- मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त न होने से युवक की मौत के कारणों का अभी तक नही चल सका पता
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: तीन दिन पूर्व ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर पड़े मिले युवक के शव की 72 घंटे बीत जाने के बाद भी शिनाख्त नही हो पाई है। वहीं, मोर्चरी पर रखे मृतक के शव का लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। विगत मंगलवार को प्रातः करीब साढ़े छह बजे ऊंचागांव के डुढार मार्ग के किनारे स्थित ट्यूबवेल पर खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिला था। Kairana News
मृतक युवक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसपी शामली अभिषेक झा ने कैराना कोतवाली प्रभारी को मृतक की शिनाख्त कराने व मामले की जांच-पड़ताल के निर्देश दिए थे। पिछले तीन दिनों से मृतक युवक का शव शिनाख्त की प्रतीक्षा में मोर्चरी पर रखा हुआ था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम को 72 घंटे का समय बीत जाने पर मोर्चरी पर रखे मृतक युवक के शव का नियमानुसार लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि ऊंचागांव में मिले युवक के शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद मृतक के शव का नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले में ग्राम चौकीदार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
72 घंटे बाद भी पुलिस को नही मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट | Kairana News
विगत मंगलवार को ऊंचागांव में सड़क किनारे मिले युवक के शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसका दोपहर करीब तीन बजे तक पोस्टमार्टम हो गया था। मृतक युवक के पोस्टमार्टम को 72 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस के पास अभी तक मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को न मिलने से मामले की जांच अभी पूरी तरह से शुरू नही हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी व्यवस्था के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि ऊंचागांव में मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
अमित के हत्यारोपियों की तलाश में खाक छान रही पुलिस
विगत बुधवार को कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट खेत पर मिले युवक के शव की पहचान अमित निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई थी। एसपी शामली अभिषेक झा ने भी मौके पर पहुंचकर कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने पंचनामा की कार्यवाही पूरी करके मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव मोर्चरी पर रखा हुआ था। शुक्रवार को परिजन युवक के शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपने साथ ले गए। मामले में मृतक के भाई अमरजीत ने पानीपत के ही चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। Kairana News
आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही लग सका है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर लिये गए है, लेकिन फोन स्विच ऑफ होने की वजह से पुलिस को आरोपियों की लोकेशन की जानकारी नही हो पा रही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि नामजद हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:– टूटे विद्युत पोल बदलवाने की माँग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन