मालानाबास गांव में हादसे को न्यौता दे रहे टूटे विद्युत पोल
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण सांखू फोर्ट के गांव मालानाबास में दो वर्षो से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के नहीं बदलने के कारण जहां ग्रामीणों में आक्रोश हैं, वहीं जर्जर विद्युत पोल गिरने की कगार पर है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलवाने की माँग को लेकर शुक्रवार को मालानाबास के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। Sadulpur News
ग्रामीणों सहित पीड़ित महेन्द्र काला निवासी मालानाबास ने बताया कि गत दो वर्ष पूर्व उनके घरों की विद्युत लाईन का टूटा हुआ विद्युत पोल बदला गया था, मगर बदला गया विद्युत पोल भी विभाग द्वारा टूटा हुआ ही लगा दिया गया, जिसको लेकर बार-बार दो वर्षो से बिजली विभाग को अवगत करवाया जा रहा है, मगर आज तक जर्जर स्थिति में टूटा पोल बदलने के लिए विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है, मगर क्षतिग्रस्त पोल को नहीं बदला जा रहा है, जो अब गिरने की कगार पर है। Sadulpur News
इसके अलावा गाँव में 4-5 अन्य पोल भी जर्जर स्थिति में हैं | Sadulpur News
मालानाबास के ग्रामीण धर्मपाल खीचड़, मदनलाल शर्मा, तेजाराम झाझडियां, टेकूराम खीचड़, पवन कुमार डूडी, ख्यालीराम खीचड़, ओमप्रकाश काला, बजरंगलाल डूडी, हरलाल काला व महेन्द्र काला आदि ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलवाने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया तथा बताया कि इस पोल के अलावा गाँव में 4-5 अन्य पोल भी जर्जर स्थिति में हैं, जो कि गिरने की स्थिति में है, जो कि कभी भी गिर सकते है, मगर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यदि पोल गिरने से किसी भी प्रकार का हादसा होता है तो उसकी समस्त प्रकार की जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी। Sadulpur News
Supreme Court: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ब्यान! जल्द होंगे बाहर?