जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Fatehabad News: नहरों में नहाने के दौरान हादसों को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें चेतावनी दी जा रही है कि नहरों में नहाना कानूनी तौर पर वर्जित है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ गांव के लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पंचायतों से भी इस संबंध में आग्रह किया जा रहा है कि वह गांव में मुनियादी करवा इसके बारे में लोगों को सूचित करें। Jakhal News
कई बार युवा पानी के तेह बहाव को भी सहन नहीं कर पाते। जिसमें तैरना जानने वाले भी हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में इन हादसों पर अंकुश लगाया जाना अत्यंत जरूरी है। जिसके तहत पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को इस संबंध में चेतावनी जारी की जा रही है कि नहरों में किसी भी सूरत में न उतरें। जिससे कि किसी भी तरह का हादसा न हो। कई बार गर्मियों के मौसम में खासकर युवा नहरों में नहाने के लिए उतर जाते हैं जो की किसी भी व्यक्ति की जिंदगी के लिए एक बड़ा खतरा है।
यहां पहुंचते हैं नहाने के लिए युवा | Jakhal News
जाखल क्षेत्र के गांव म्योंद कलां, चांदपुरा, मुंदलियां एवं अन्य साधनवास के आसपास भाखड़ा नहर के नजदीक लोग नहाने के लिए नहर में उतर जाते हैं। ऐसे में नहर में नहाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को चेतावनी दी जा रही है। Jakhal News कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी पुलिस थाना जाखल
यह भी पढ़ें:– Covishield Vaccine: कोविशील्ड को लेकर भारत बायोटेक का आया बड़ा बयान!