Electricity Consumed : 1 साल में 11 हजार बिजली उपभोक्ता बढ़े
कैथल (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। आने वाले दिनों में गर्मी अपना रंग दिखाने वाली है। अप्रैल का महीना तो हल्की बूंदाबांदी और हल्की ठंड के साथ निकल गया, लेकिन अब मई में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होंने लगेगी और मोसम विभाग के अनुसार मई के अंत तक जाते जाते गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी । जिससे लोगो के पसीने छुटने लाजमी है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़नी शुरू हो जाती है। इसकी वजह फ्रिज, पंखे , कूलर और एसी जैसे उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ना होता है। यही वजह है कि गर्मियों में अक्सर बिजली संकट देखने को मिलता है। Kaithal News
कैथल जिले की अगर बात की जाये तो बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक, कैथल जिले में फ़िलहाल रोजाना औसतन 40 लाख यूनिट बिजली की खपत होती है, जोकि आने वाले दिनों में बढने की पूरी सम्भावना है। बिजली की खपत बढ़ने से बिजली के पावर हाउसों और ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ जाता है, जिसके कारण बिजली कट व बिजली कटौती की समस्या बन जाती है।
पिछले साल बढ़ी थी 134 लाख यूनिट बिजली की मांग | Kaithal News
आंकड़ो की अगर बात की जाये तो कैथल में 2022-23 में 20909 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी जो 2023 -24 में बढ़कर 21043 लाख यूनिट तक पहुँच गयी थी। बिजली निगम के मुताबिक इस साल भी बड़ी मात्रा में बिजली की डिमांड बढ़ेगी।
बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि 16 पॉवर ट्रांस्फोर्मेरो की क्षमता भी इस सीजन में बढ़ेगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए निगम ने कैथल जिले में सभी चालू ट्रांस्फार्मर व सब स्टेशनों की स्थिति जांचना शुरू कर दी है। मेंटेनेंस का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा जहाँ जरूरत है वहां बिजली की केबल को भी बदला जा रहा है। जर्जर हो चुके फ्यूज कंडक्टर, स्विच , जम्फर भी बदले जा रहे है। Kaithal News
अधिकारियो ने बताया कि 200 एम्पियर से ज्यादा लोड होने पर फीडरो को एक से दो भागो में बाँट देते है। कैथल जिले में फ़िलहाल 50 फीडरो पर काम चला हुआ है। इससे पिछले साल 15 फीडरो का लोड विभाजित किया गया था। 2019 से लेकर 2024 कैथल में 1116 नये ट्रांसफार्मर लगाये गये और 294 किलोमीटर एचटी और एलटी की लाइन बिछाई गयी है।
एसई बोले- नहीं आने दी जाएगी समस्या | Kaithal News
बिजली निगम के एसई सोमबीर भालोठिया ने बताया कि किसी भी बिजली उपभोक्ता को बिजली से सबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवानी है तो वो टोल फ्री नंबर 1912 कॉल करके कर सकता है। शिकायत दर्ज कराने के बाद 2 घंटे बाद भी अगर समस्या हल नहीं होती तो वो एएलएम के पोर्टल से हटकर जेई के पास चली जाएगी। फिर भी नहीं होती तो एसडीओ के पास चली जाएगी और करते करते 8-9 घंटे बाद आपकी शिकायत सीधा एसई के पास मैसेज के रूप में पहुंचनी शुरू हो जाती है।
आगे जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी तो लोड भी बढ़ेगा तो सभी उपभोक्ताओ से अनुरोध है वो बिजली चोरी न करे। लोड बढने से ट्रांसफार्मर और केबल जल जाती है जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के सीजन के लिए बिजली निगम की पूरी तैयारी है। किसी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जाएगी। जिलावासी भी निगम का सहयोग करे।
कैथल जिले में अब कुल 83 सब स्टेशन है।
2019-2024 तक बने सब स्टेशन
पिलनी, जांबा, दुस्सेन रसीना, सेरधा, भूसला, खरका, खरकडा, सुल्तानिया, गोरियां, थेनेवल, पाबसर, पाडला और तितरम।
लोड
मार्च 2019 : 14 लाख 2 हजार 632 किलोवाट
मार्च 2024 : 17 लाख 23 हजार 700 किलोवाट
लोड बढ़ा : 3 लाख 21 हजार 068 किलोवाट
उपभोक्ता (सभी तरह के कनेक्शन )
मार्च 2023 : 341144 उपभोक्ता
मार्च 2024 : 352370 उपभोक्ता
एक साल मे बढ़े : 11226 उपभोक्ता
Covishield Vaccine: कोविशील्ड को लेकर भारत बायोटेक का आया बड़ा बयान!